हमीरपुर: प्रदेश के बाहर से हमीरपुर जिला में लौटने वाले व्यक्तियों को तय अवधि तक क्वारंटाइन में रहना होगा. प्रदेश सरकार ने पूर्णबंदी के कारण बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़, मोहाली व पंचकूला इत्यादि में फंसे प्रदेश के लोगों को वापस उनके घरों में आने की अनुमति प्रदान की है.
इसी कड़ी में हमीरपुर जिला में लौटने वाले लोगों को घर पर संगरोध रहना होगा. अगर कोई व्यक्ति इसकी अवहेलना करता है तो उसे शेष अवधि के लिए संस्थागत संगरोध केंद्र में भेज दिया जाएगा. जिला दंडाधिकरी हरिकेश मीणा ने कहा कि सभी लोगों से सरकार के दिशा निर्देश का पालन करने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रयासरत है कि लोगों को घर द्वार पर सुविधाएं दी जाए.
डीसी ने कहा कि पंचायत स्तर पर संगरोध केंद्रों की पहचान की जा रही है. पंचायत प्रतिनिधि एवं खंड विकास अधिकारी इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. संबंधित स्वास्थ्य कर्मी संगरोध में रहने वाले लोगों की चिकित्सीय जांच और देखभाल व निगरानी भी सुनिश्चित करेंगे. साथ ही इन केंद्रों में सुरक्षा इत्यादि के भी समुचित प्रबंध किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: महिला प्रधान ने की बुजुर्ग दंपति की मदद, खुद काटी गेहूं की फसल