सुजानपुर/हमीरपुर: कोरोना संकट के बीच हिमाचल में राजनीति भी अपने चरम पर है. दरअसल प्रदेश में कोरोना संकट में लोगों की आर्थिकी काफी प्रभावित हुई है. ऐसे में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पोहंज से गांव बनलग के कुछ लोग गांव की सड़क से जुड़ी समस्या को लेकर विधायक राजेंद्र राणा के पास गए थे. लोगों का आरोप है कि कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जबरन कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया है.
जानकारी के अनुसार सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पोहंज से गांव बनलग से कुछ लोग कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा से अपने किसी निजी काम के लिए मिलने के लिए गए थे. जब वह लोग वहां विदायक से मिलने पहुंचे तो उनको हार पहनाकर सम्मानित किया गया. हालांकि वहां पहुंंचे लोगों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इस तरह वहां पर मौजूद लोगों को समझ नहीं आया कि उन्हे सम्मानित क्यों किया जा रहा है.
मीडिया की खबरों के मुताबिक विधायक राजेंद्र राणा से मुलाकात के बाद उन्होंने अखबारों में उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबरें प्रकाशित हुई देखी. लोगों का कहना है कि कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने उनको बिना इच्छा अनुसार ही उनको अपनी पार्टी में शामिल कर लिया था. इसके बारे में उनको कोई भी खबर नहीं थी.
वहीं, स्थानीय लोगों ने विधायक राजेंद्र राणा पर धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं. गांव की समस्या हल करवाने गए राकेश कुमार ने कहा कि हम विधायक राजेंद्र के पास लिंक रोड की समस्या को लेकर गए थे और वह कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं.
पढ़ें: धीरे-धीरे भारत से पिछड़ रहा चीन, अब ओछी हरकतों पर उतरा: धूमल