भोरंज/हमीरपुर : भारतीय जनता पार्टी भोरंज मंडल द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में अवाहदेवी सराय भवन में पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बमसन ब्लॉक की 17 पंचायतों के जिला परिषद सदस्य, बीडीसी सदस्य, प्रधान ,उपप्रधान और वार्ड सदस्यों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और भोरंज से विधायक कमलेश कुमारी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह
सर्वप्रथम मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा ने मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों के ऊपर प्रकाश डाला. बमसन क्षेत्र के साथ पूरे हिमाचल का बराबर विकास करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी ने संबोधित करते हुए सर्वप्रथम पंचायत प्रतिनिधियों को उनकी विजय पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
विधायक कमलेश कुमारी ने कहा केंद्र सरकार प्रदेश सरकार के बाद पंचायत एक महत्वपूर्ण इकाई है और यह केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर उतार रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अगवाई में करोड़ों रुपए सीधे पंचायतों को आ रहे हैं. उन्होंने कहा यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार की देन है. 50% आरक्षण पंचायतों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफ़ेसर प्रेम कुमार धूमल जी की देन है और वर्तमान मे जयराम सरकार कई प्रकार की सुविधाएं पंचायती को दे रही.
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण इकाई पंचायती राज है. आज महिलाएं पंचायतों में पुरुषों के बराबर कंधे से कंधा मिलाकर अपने-अपने क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवा रही हैं.
ये भी पढ़े :- राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में ऊना की बेटी रुपांशी ने जीता दो गोल्ड मेडल, जिले को मिले 13 मेडल