भोरंजः हमीरपुर जिला के भोरंज उप मंडल के पंचायत प्रतिनिधियों ने चुनाव के लिए नामांकन भरना शुरू कर दिया है. भोरंज के उपमंडलाधिकारी राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार से पंचायत प्रतिनिधियों में वार्ड पंच, उप-प्रधान, प्रधान, बीडीसी और जिला परिषद के लिए नामांकन भरना शुरू हो गया है.
2 जनवरी तक भरे जा सकते हैं नामांकन
भोरंज में पहले दिन 291 ने नामांकन भरे. इसमें 56 प्रधान, 117 उप-प्रधान, 13 बीडीसी और 5 जिला परिषद उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे हैं. नामांकन 2 जनवरी तक भरे जा सकते हैं. जिन पंचायतों में पिछली बार सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुने गए, उनमें मुकाबले और भी रोचक होने वाले हैं. फिलहाल उम्मीदवारों ने नामांकन भरने के साथ ही अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है.
पहले दिन 13 उम्मीदवार ने भरे नामांकन
भोरंज में पंचायत चुनावों के लिए पहले दिन पंचायत समिति सदस्य के 13 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दर्ज किये. इसमें गरसाहड़ से अनिता शर्मा, कटोह से पंकज कुमार, भ्याड़ से शिव कुमार, गदरू से कमलेश कुमार, लझ्याणी से अनिल कुमार, तरक्वाड़ी से सलोचना देवी और डूंगरी से सन्तोष कुमारी ने नामांकन भरा.
इसके अलावा समराला से बाँसला देवी, जाहू खुर्द से प्रेम लाल, मैड से अनन्त राम, दयोट से वरिंदर कुमार, भकरेडी से सुनीता देवी और धमरोल से कृष्णा देवी ने नामांकन भरा.
जिला परिषद के लिए 5 ने भरे नामांकन
पहले दिन भोरंज से जिला परिषद के लिए 5 लोगों ने नामांकन पत्र भरे हैं. इसमे वार्ड-7 धिरड़ से दो, वार्ड-8 जाहू से 1, वार्ड-9 खरवाड़ से 1, वार्ड-10 भोरंज से 1 ने नामांकन पत्र दर्ज किया. धिरड़ वार्ड से पवन कुमार और भाजपा समर्थित उम्मीदवार अभ्यवीर सिंह ने नामांकन दर्ज किया है.
जाहू वार्ड से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार राज कुमारी ने, खरवाड़ वार्ड से भाजपा समर्थित उम्मीदवार रमन वर्मा और भोरंज वार्ड से भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र भरा. सभी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ एसडीएम भोरंज राकेश कुमार के कार्यालय में नामांकन भरे.
ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न में फॉलो होगा नाइट कर्फ्यू, कोरोना काल में ठंड के बीच शिमला पुलिस तैयार