ETV Bharat / state

भोरंज में पंचायत चुनाव करवाने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

ब्लाक की 39 ग्राम पंचायतों में तीन चरणों में होने वाले चुनावों के लिए 247 पोलिंग पार्टियों को उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने निर्वाचन सामग्री सहित अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है.जिसमें 17, 19 व 21 जनवरी को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में इस बार 65391 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें से 31555 पुरुष व 33836 महिलाएं मतदाता शामिल हैं.

Panchayat
Panchayat
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 8:39 PM IST

हमीरपुर/भोरंज: हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज की 39 ग्राम पंचायतों में तीन चरणों में होने वाले चुनावों के लिए 247 पोलिंग पार्टियों को उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने निर्वाचन सामग्री सहित अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है. भोरंज ब्लाक की पंचायतों के लिए 247 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. प्रत्येक चरण में 85, 83, 79 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.

247 मतदान केंद्रों में से 21 संवेदनशील 9 अति-संवेदनशील घोषित

भोरंज ब्लॉक के 247 मतदान केंद्रों में से 21 संवेदनशील और 9 अति-संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं. तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पुलिस के जवान और होमगार्ड के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए हैं.

65391 मतदाता करेंगे मतदान

भोरंज ब्लाक में 39 ग्राम पंचायतें हैं, जिसमें 17, 19 व 21 जनवरी को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में इस बार 65391 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें से 31555 पुरूष व 33836 महिलाएं मतदाता शामिल हैं. पहले चरण में 13 पंचायतों के चुनाव 17 जनवरी को होगें. जिनमें जाहू, मुंडखर, मन्वी, टिककर डिडवीं, ताल, साहनवीं, महल, ककड़, अमरोह पपलाह, अघ्घार, पंडवी, पट्टा पंचायत शामिल है.

दूसरे चरण में 13 पंचायतों के चुनाव

दूसरे चरण में 13 पंचायतों के चुनाव 19 जनवरी को होगें. जिनमें धमरोल, बडैहर, हनोह, धिर्ड, चौकी कनकरी, कराह, सधरियाण, कडोहता, लुदर महादेव, भुक्कड़, उखली, भगेटू, नन्धन पंचायत शामिल है.

तीसरे चरण मे 13 पंचायतों में चुनाव

तीसरे चरण में 13 पंचायतों के चुनाव 21 जनवरी को होगें. जिनमें गरसाहड़, पलपल, भोरंज, टिककरी-मिन्हासा, खरवाड़, रौन्ही, भकेड़ा, भलवानी, बाह्नवी,लझयाणि, नाहलवीं, झरलोग, भौंखर पंचायत शामिल है.

चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले हो जायेंगे बंद

पंचायती राज के तहत जिन पंचायतों में मतदान होगा, वहां पर 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा उधर उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने बताया कि भोरंज ब्लाक में तीन चरणों में चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि ब्लाक की 17, 19 व 21 जनवरी को होने वाले चुनावों में 65391 मतदाता मतदान करेंगें.

ये भी पढ़े: कांगड़ा में 1897 केंद्रों में होगा मतदान, 264 मतदान केंद्र हैं अति संवेदनशील

हमीरपुर/भोरंज: हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज की 39 ग्राम पंचायतों में तीन चरणों में होने वाले चुनावों के लिए 247 पोलिंग पार्टियों को उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने निर्वाचन सामग्री सहित अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है. भोरंज ब्लाक की पंचायतों के लिए 247 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. प्रत्येक चरण में 85, 83, 79 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.

247 मतदान केंद्रों में से 21 संवेदनशील 9 अति-संवेदनशील घोषित

भोरंज ब्लॉक के 247 मतदान केंद्रों में से 21 संवेदनशील और 9 अति-संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं. तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पुलिस के जवान और होमगार्ड के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए हैं.

65391 मतदाता करेंगे मतदान

भोरंज ब्लाक में 39 ग्राम पंचायतें हैं, जिसमें 17, 19 व 21 जनवरी को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में इस बार 65391 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें से 31555 पुरूष व 33836 महिलाएं मतदाता शामिल हैं. पहले चरण में 13 पंचायतों के चुनाव 17 जनवरी को होगें. जिनमें जाहू, मुंडखर, मन्वी, टिककर डिडवीं, ताल, साहनवीं, महल, ककड़, अमरोह पपलाह, अघ्घार, पंडवी, पट्टा पंचायत शामिल है.

दूसरे चरण में 13 पंचायतों के चुनाव

दूसरे चरण में 13 पंचायतों के चुनाव 19 जनवरी को होगें. जिनमें धमरोल, बडैहर, हनोह, धिर्ड, चौकी कनकरी, कराह, सधरियाण, कडोहता, लुदर महादेव, भुक्कड़, उखली, भगेटू, नन्धन पंचायत शामिल है.

तीसरे चरण मे 13 पंचायतों में चुनाव

तीसरे चरण में 13 पंचायतों के चुनाव 21 जनवरी को होगें. जिनमें गरसाहड़, पलपल, भोरंज, टिककरी-मिन्हासा, खरवाड़, रौन्ही, भकेड़ा, भलवानी, बाह्नवी,लझयाणि, नाहलवीं, झरलोग, भौंखर पंचायत शामिल है.

चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले हो जायेंगे बंद

पंचायती राज के तहत जिन पंचायतों में मतदान होगा, वहां पर 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा उधर उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने बताया कि भोरंज ब्लाक में तीन चरणों में चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि ब्लाक की 17, 19 व 21 जनवरी को होने वाले चुनावों में 65391 मतदाता मतदान करेंगें.

ये भी पढ़े: कांगड़ा में 1897 केंद्रों में होगा मतदान, 264 मतदान केंद्र हैं अति संवेदनशील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.