ETV Bharat / state

हमीरपुर की सकरोह पंचायत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, जांच में जुटी पुलिस - Pakistani currency balloon

सकरोह पंचायत में पाकिस्तानी करंसी वाला गुब्बारा मिला. सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया.

हमीरपुर की सकरोह पंचायत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 3:17 PM IST

हमीरपुर: उपमंडल बड़सर की सकरोह पंचायत में पाकिस्तानी करंसी के चित्र युक्त एक गुब्बारा मिला है. यह गुब्बारा आसमान से उड़ता हुआ सकरोह पंचायत में गिरा. पाकिस्तानी करंसी वाला गुब्बारा मिलने पर गांव के लोगों ने तुरंत पुलिस चौकी बिझड़ी को सूचित किया.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया. अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि हो सकता है कि 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसे आसमान में उड़ाया गया हो.

ये भी पढ़ें: सराहनीय: प्रदेश के मंदिरों को स्वच्छ बनाने के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग सम्मानित

हीलियम गैस भरी होने के बाद ऐसे गुब्बारे काफी दूर पहुंच जाते हैं. गुब्बारे के साथ किसी भी प्रकार का ट्रांसमीटर नहीं पाया गया है. डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने कहा कि गुब्बारे को कब्जे में ले लिया गया है. प्रारंभिक जांच में गुब्बारे के साथ कोई भी संदिग्ध वस्तु जुड़ी नहीं पाई गई है.

हमीरपुर: उपमंडल बड़सर की सकरोह पंचायत में पाकिस्तानी करंसी के चित्र युक्त एक गुब्बारा मिला है. यह गुब्बारा आसमान से उड़ता हुआ सकरोह पंचायत में गिरा. पाकिस्तानी करंसी वाला गुब्बारा मिलने पर गांव के लोगों ने तुरंत पुलिस चौकी बिझड़ी को सूचित किया.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया. अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि हो सकता है कि 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसे आसमान में उड़ाया गया हो.

ये भी पढ़ें: सराहनीय: प्रदेश के मंदिरों को स्वच्छ बनाने के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग सम्मानित

हीलियम गैस भरी होने के बाद ऐसे गुब्बारे काफी दूर पहुंच जाते हैं. गुब्बारे के साथ किसी भी प्रकार का ट्रांसमीटर नहीं पाया गया है. डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने कहा कि गुब्बारे को कब्जे में ले लिया गया है. प्रारंभिक जांच में गुब्बारे के साथ कोई भी संदिग्ध वस्तु जुड़ी नहीं पाई गई है.

Intro:उपमंडल बड़सर के सकरोह पंचायत मैं पाकिस्तानी द्वारा मिलने का मामला प्रकाश में आया है इस गुब्बारे के ऊपर पाकिस्तानी करेंसी का चित्र छुपा हुआ था व आसमान से उड़ता हुआ यह सकरोह पंचायत के गांव में गिरा पाया गया पाकिस्तानी करेंसी वाला गुब्बारा मिलने पर गांव के लोगों ने इसके बारे में तुरंत पुलिस चौकी विझड़ी को सूचित किया सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में लिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कयास लगाए जा रहे हैं की हो सकता है 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसे आसमान में उड़ाया गया हो हिलियम गैस भरी होने के बाद ऐसे गुब्बारे काफी दूर तक पहुंच जाते हैं गुब्बारे के साथ किसी भी प्रकार का ट्रांसमीटर नहीं पाया गया क्षेत्र में गुबारा मिलने से चर्चा का विषय बना हुआ है यह गुब्बारा कैसे हमीरपुर जिला के उपमंडल बड़सर में पहुंचा होगा उधर डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने बताया कि गुब्बारे को कब्जे में ले लिया गया है प्रारंभिक जांच में गुब्बारे के साथ कोई भी संदिग्ध वस्तु जुड़ी नहीं पाई गई है इसलिए लोगों को किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं हैBody:रवि ठाकुर बड़सरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.