हमीरपुर: नगर पंचायत भोटा में एक युवक के खाते से शातिरों ने 70 हजार रुपए निकाल लिए हैं. युवक को जब पैसे निकलने का मैसेज मोबाइल फोन पर आया, तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई. ऐसे में युवक ने अब इसकी शिकायत पुलिस चौकी भोटा में करवा दी है. पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
हमीरपुर में ऑनलाइन फ्रॉड
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत भोटा के वार्ड नंबर चार से संबंध रखने वाले युवक को मंगलवार रात करीब 9 बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आया कि मैं आपका दोस्त बोल रहा हूं और उसने मेरे बैंक का अकाउंट नंबर मांगा. उसके बाद उसने मोबाइल फोन पर आए ओटीपी को बताने को कहा.
युवक ने मोबाइल में आए ओटीपी नंबर को अज्ञात व्यक्ति को बता दिया. जिसके बाद कुछ ही कुछ ही मिनटों में मोबाइल फोन पर एक 70 हजार रुपये ट्रांजेक्शन के मैसेज आ गये. मैसेज देखकर युवक के पांव तले जमीन खिसक गई. तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की गई है. युवक ने बुधवार को भोटा पुलिस चौकी में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने भी मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, भोटा पुलिस सहायता कक्ष में तैनात एएसआई अजैब सिंह का कहना है कि युवक ने ठगी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में बिना किताब गुजरा पिछला साल, अब पढ़ाई छोड़ मजदूरी करने को मजबूर नौनिहाल