भोरंज/हमीरपुर: जिले के उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत धमरोल ग्राम मनोह की एक वृद्ध महिला की मतदान करने बाद घर जाने पर मौत हो गई है, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया है.
जानकारी के मुताबिक रौणकू देवी पत्नी परस राम बार्ड नम्बर 9 गांव मनोह ने पंचायत घर धमरोल में वोट डाला. वोट डालने के बाद जैसे ही वृद्ध महिला अपने घर पहुंची और उसकी मृत्यु हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक का माहौल हो गया.
वृद्ध महिला को परिजन गाड़ी में मतदान करवाने ले गए थे. मतदान के बाद जब वृद्धा घर पहुंची तो उसने पानी पिया. पानी पीने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. महिला का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा.