हमीरपुर: लंबे समय के बाद आखिरकार प्रदेश सरकार ने जेसीसी (Joint Coordination Committe) की बैठक बुलाए जाने की घोषणा की है. प्रदेश सरकार द्वारा 25 सितंबर को निर्धारित की गई जेसीसी की बैठक से पूर्व जिला की जेसीसी बैठक को बुलाने की मांग को लेकर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने उपायुक्त हमीरपुर से मुलाकात की.
महासंघ के जिला महासचिव मिलाप शर्मा ने उपायुक्त से बैठक कर जिला के कर्मचारियों की लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला महासचिव मिलाप शर्मा ने कहा कि महासंघ ने जेसीसी की जिला बैठक को प्रदेश सरकार की निर्धारित बैठक से पूर्व बुलाने की मांग की है, ताकि कर्मचारियों की जिला स्तरीय मांगों को जिला में ही पूरा किया जा सके और जो मांगें राज्यस्तरीय हों उन्हें प्रदेश सरकार की बैठक के एजेंडे में शामिल किया जा सके.
उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद, प्रदेश सरकार के साथ अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक 25 सितंबर को रखी गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार कर्मचारियों की समस्याओं का निपटारा करेगी. गौरतलब है कि डीसी हमीरपुर ने भी कर्मचारियों को उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है. उपायुक्त की तरफ से पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया है कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मां काली ने यहां किया था रक्तबीज असुर का वध, रक्तिसर में आज भी लहू की शक्ल में बहता है पानी