हमीरपुर: एनएसयूआई जिला इकाई हमीरपुर के कार्यकर्ताओं ने जेएनयू में पिछले दिनों पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित किया है. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार दमनकारी नीतियों से छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है और पुलिस के माध्यम से छात्रों की आवाज का दमन किया जा रहा है.
एनएसयूआई के जिला इकाई प्रधान टोनी ठाकुर ने कहा कि जेएनयू में फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर मारपीट की जो कि निंदनीय है.अगर सरकार इस मामले में कार्रवाई नहीं करेगी तो एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करने को विवश होगी.
बता दें कि जिलाभर में एनएसयूआई के साथ अन्य छात्र दलों ने भी जेएनयू में हुई घटना के खिलाफ प्रदर्शन किए हैं और केंद्र सरकार से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
ये भी पढे़ं: कुल्लू में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, निचले इलाकों में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू
ये भी पढे़ं:नारकंडा में फिर हिमपात, ऊपरी क्षेत्रों में बढ़ी ठंड