हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने हाल ही में स्नातक की प्रथम व द्वितीय वर्ष कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं, लेकिन अब आधे अधूरे घोषित किए गए इन परिणामों पर सवाल उठने लगे हैं.
प्रदेश एनएसयूआई महासचिव टोनी ठाकुर ने विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. हमीरपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आंदोलन के बाद विद्यार्थी प्रमोट तो कर दिए गए, लेकिन उनका रिजल्ट आधा अधूरा घोषित किया गया है.
कई छात्रों का परिणाम नहीं हुए घोषित
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने कई छात्रों का परिणाम अभी घोषित ही नहीं किया गया है. इन छात्रों से आगामी कक्षाओं की फीस तक वसूल ली गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन की यह कार्यशैली विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.
छात्रों की बढ़ी परेशानियां
हालात ऐसे हैं कि विश्वविद्यालय की तरफ से घोषित परीक्षा परिणाम की वजह से छात्रों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. एक तरफ कोरोना की वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है, तो दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन के लचर प्रबंधन के कारण छात्रों की परेशानियां दोगुना हो गई है.
एनएसयूआई ने दी चेतावनी
टोनी ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही स्नातक की प्रथम, द्वितीय वर्ष की कक्षाओं के परीक्षा परिणाम सही तरीके से घोषित न किए तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा. प्रदेश स्तर पर छात्रों को प्रमोट करने के लिए एनएसयूआई ने पहले भी आंदोलन किया था और यदि अब परिणाम सही ढंग से समय पर नहीं आए तो फिर एक बार एसएसयूआई छात्रहित में सड़कों पर उतरेगी.
पढ़ें: NIT हमीरपुर में पद हटाए गए 10 अधिकारी, भर्ती में नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई