हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के तहत शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर है. तीन अथवा चार साल के डिग्री कोर्स में मल्टीपल एग्जिट और मल्टीपल एंट्री की व्यवस्था तकनीकी विश्वविद्यालय आगामी शैक्षणिक सत्र में करेगा.
नई शिक्षा नीति के तहत यह निर्णय लिया गया है. इसके लिए विश्वविद्यालय में 29 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है. जिसे सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है. विश्वविद्यालय अब बीच में ही डिग्री कोर्स छोड़ने वाले विद्यार्थियों को एक साल पूरा होने पर सर्टिफिकेट 2 साल पूरा होने पर डिप्लोमा प्रदान करेगा.
पोस्टग्रेजुएट डिग्री के लिए मल्टीपल एग्जिट ऑप्शन
नई शिक्षा नीति में अंडर ग्रेजुएशन डिग्री और पोस्टग्रेजुएट डिग्री के लिए मल्टीपल एग्जिट ऑप्शन रखा गया है. शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन के लिए हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के नए कैंपस में कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस कार्यशाला में तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने शिरकत की. इस वर्कशॉप की अध्यक्षता विधायक नरेंद्र ठाकुर ने की. तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति ने कहाहिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए विश्वविद्यालय ने प्रयास शुरू कर दिए हैं.
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में अंडर ग्रेजुएशन, डिग्री और पोस्टग्रेजुएट डिग्री के लिए मल्टीपल एग्जिट ऑप्शन रखा गया है. जिसका विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यों के लिए सब कमेटियों का गठन भी किया जाएगा. यह सब कमेटियां जल्द से जल्द अपने कॉन्सेप्ट नोट विश्वविद्यालयों को जमा करवाएंगी. यह कमेटियां विभिन्न कॉलेजों में गठित की जाएंगी जिसमें पांच-पांच सदस्य नियुक्त होंगे.
6 फेज में लागू होगी नई शिक्षा नीति
आपको बता दें कि नई शिक्षा नीति को तकनीकी विश्वविद्यालय 6 फेज में लागू किया जाएगा. तकनीकी विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में एक विषय के बजाय मल्टीपल विषयों में पढ़ाई का प्रावधान अनिवार्य होगा. नई शिक्षा नीति के अनुसार कॉलेजों में स्टूडेंट क्लब गठित किए जाएंगे और इवेंट ओरिएंटेड पढ़ाई पर अधिक ध्यान दिया जाएगा. थ्योरी के बजाय 50% से अधिक इवेंट बेस्ड स्टडी को प्राथमिकता दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर बनाई चार सदस्यीय कमेटी