हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 5 से भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन को स्वीकृत कर लिया गया है. इन दोनों प्रत्याशियों ने एक दूसरे के नामांकन पत्र पर आपत्तियां दर्ज करवाई थी. जिसके चलते मंगलवार को इनके नामांकन स्वीकृत नहीं किए गए थे.
निर्वाचन अधिकारी नगर परिषद हमीरपुर एवं एसडीएम चिरंजीलाल ने इन दोनों नामांकन पर रोक लगा दी थी और बुधवार को 11:00 बजे तक इस पर फैसला लिया जाना था. निर्वाचन अधिकारी नगर परिषद हमीरपुर एवं एसडीएम चिरंजीलाल ने एमसी एक्ट के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दोनों के नामांकन को स्वीकृत कर दिया है.
नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्ड के तहत कुल 52 नामांकन दर्ज किए गए थे
नगर परिषद हमीरपुर निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल ने कहा कि दोनों प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकृत कर लिए गए हैं कुल 50 नामांकन को स्वीकृति प्रदान की गई है. आपको बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्ड के तहत कुल 52 नामांकन दर्ज किए गए थे.
कुल 50 प्रत्याशी नगर परिषद हमीरपुर के चुनावी रण में बचे हैं
बुधवार को आपत्तियों पर सुनवाई करने के बाद अब कुल 50 प्रत्याशी नगर परिषद हमीरपुर के चुनावी रण में बचे हैं. हालांकि वीरवार को ही नामांकन वापसी के बाद सियासी समीकरण स्पष्ट होंगे. नामांकन वापसी की प्रक्रिया वीरवार को दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी उसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे