ETV Bharat / state

HAMIRPUR: शहर की सियासत में राणा का धूमल खेमे को झटका, नप सुजानपुर उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव - एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा

कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा (Congress MLA Rajinder Rana) ने सुजानपुर में भाजपा को बड़ा झटका दिया है. ताजा राजनीतिक घटनाक्रम में नगर परिषद सुजानपुर में भाजपा समर्थित उपाध्यक्ष के खिलाफ भी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. कांग्रेस समर्थित नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष बीना धीमान की अगुवाई में चार अन्य पार्षदों ने सोमवार को एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा को यह अविश्वास प्रस्ताव सौंपा.

No-confidence motion against City Council Sujanpur Vice President
नगर परिषद सुजानपुर उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव.
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 6:06 PM IST

हमीरपुर: कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा (Congress MLA Rajinder Rana) ने सुजानपुर में भाजपा को बड़ा झटका दिया है. राजनीतिक गठजोड़ के लिए हमेशा ही चर्चा में रहने वाले सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में अब शहर की सियासत में कांग्रेस ने भाजपा में पटखनी देनी के बिसात बिछाई है. ताजा राजनीतिक घटनाक्रम में नगर परिषद सुजानपुर में भाजपा समर्थित उपाध्यक्ष के खिलाफ भी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. कांग्रेस समर्थित नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष बीना धीमान की अगुवाई में चार अन्य पार्षदों ने सोमवार को एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा (ADM Hamirpur Jitender Sanjta) को यह अविश्वास प्रस्ताव सौंपा.

इतना ही नहीं कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष और पार्षदों ने भाजपा समर्थित पार्षद शकुंतला के कांग्रेस में शामिल होने का दावा भी किया है. बता दें कि पिछली दफा गठित नगर परिषद सुजानपुर (City Council Sujanpur) में भी इसी तरह सियासी उठापटक देखने को मिली थी. वहीं जनवरी 2021 में गठित नगर परिषद सुजानपुर में एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस में यहां पर नगर परिषद की सत्ता के लिए खींचतान शुरू हो गई है. इस सियासी गठजोड़ के पीछे कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा की अहम भूमिका मानी जा रही है.

नगर परिषद सुजानपुर उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव.

पहले भी यहां जीती बाजी हार चुकी है भाजपा: बता दें कि सुजानपुर में बहुमत के बावजूद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के वक्त क्रॉस वोटिंग के फेर में उलझ कर भाजपा जीती बाजी हार गई थी. भाजपा ने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर दावा ठोका था. लेकिन अल्पमत वाली कांग्रेस ने जादुई आंकड़े को छूकर अपनी पार्टी की बीना धीमान को अध्यक्ष बना दिया था. वहीं, निर्दलीय पवन कुमार सुजानपुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष बने थे. नगर परिषद के गठन के वक्त क्रॉस वोटिंग और भितरघात के कारण भाजपा के अरमानों पर पानी फिर गया था. वहीं, अध्यक्ष के बाद अब उपाध्यक्ष की कुर्सी पर भी कांग्रेस ने कब्जा जमाने के लिए सियासी बिसात बिछा दी है.

धूमल के सामने परेड के बावजूद क्रॉस वोटिंग से बिगड़ा था खेल: नगर परिषद के कुल 9 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के बराबर 4-4 प्रत्याशी पार्षद बने. वार्ड सात से पवन निर्दलीय जीते हैं. नगर परिषद के गठन के वक्त जनवरी 2021 में मंडल भाजपा सुजानपुर ने निर्दलीय पवन कुमार को अपने खेमे में मिलाने का दावा कर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समक्ष पांच पार्षदों की परेड करवाई थी. भाजपा यहां बहुमत को लेकर आश्वस्त थी. लेकिन क्रॉस वोटिंग से भाजपा के हाथ से अध्यक्ष पद छिटक गया था. हालांकि, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष पवन को भाजपा अभी भी अपना मानकर चल रही थी.

अब उपाध्यक्ष पवन कुमार की घेराबंदी के बाद यह पद भी भाजपा से छिटकता दिख रहा है. नगर परिषद सुजानपुर के कांग्रेस समर्थित पार्षद मनोज ठाकुर का कहना है कि उपाध्यक्ष नगर परिषद सुजानपुर पवन कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव एडीएम हमीरपुर को सौंपा (No Confidence Motion in Sujanpur City Council) गया है. उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष मनमानी करता है. ऐसे में नगर परिषद सुजानपुर में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. नगर परिषद में हमेशा ही लड़ाई झगड़ा चला रहता है और यही कारण है कि उन्हें उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम धूमल को हराने वाले राजेन्द्र राणा सक्रिय, 10 दिन में दूसरा शक्ति प्रदर्शन

हमीरपुर: कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा (Congress MLA Rajinder Rana) ने सुजानपुर में भाजपा को बड़ा झटका दिया है. राजनीतिक गठजोड़ के लिए हमेशा ही चर्चा में रहने वाले सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में अब शहर की सियासत में कांग्रेस ने भाजपा में पटखनी देनी के बिसात बिछाई है. ताजा राजनीतिक घटनाक्रम में नगर परिषद सुजानपुर में भाजपा समर्थित उपाध्यक्ष के खिलाफ भी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. कांग्रेस समर्थित नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष बीना धीमान की अगुवाई में चार अन्य पार्षदों ने सोमवार को एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा (ADM Hamirpur Jitender Sanjta) को यह अविश्वास प्रस्ताव सौंपा.

इतना ही नहीं कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष और पार्षदों ने भाजपा समर्थित पार्षद शकुंतला के कांग्रेस में शामिल होने का दावा भी किया है. बता दें कि पिछली दफा गठित नगर परिषद सुजानपुर (City Council Sujanpur) में भी इसी तरह सियासी उठापटक देखने को मिली थी. वहीं जनवरी 2021 में गठित नगर परिषद सुजानपुर में एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस में यहां पर नगर परिषद की सत्ता के लिए खींचतान शुरू हो गई है. इस सियासी गठजोड़ के पीछे कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा की अहम भूमिका मानी जा रही है.

नगर परिषद सुजानपुर उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव.

पहले भी यहां जीती बाजी हार चुकी है भाजपा: बता दें कि सुजानपुर में बहुमत के बावजूद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के वक्त क्रॉस वोटिंग के फेर में उलझ कर भाजपा जीती बाजी हार गई थी. भाजपा ने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर दावा ठोका था. लेकिन अल्पमत वाली कांग्रेस ने जादुई आंकड़े को छूकर अपनी पार्टी की बीना धीमान को अध्यक्ष बना दिया था. वहीं, निर्दलीय पवन कुमार सुजानपुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष बने थे. नगर परिषद के गठन के वक्त क्रॉस वोटिंग और भितरघात के कारण भाजपा के अरमानों पर पानी फिर गया था. वहीं, अध्यक्ष के बाद अब उपाध्यक्ष की कुर्सी पर भी कांग्रेस ने कब्जा जमाने के लिए सियासी बिसात बिछा दी है.

धूमल के सामने परेड के बावजूद क्रॉस वोटिंग से बिगड़ा था खेल: नगर परिषद के कुल 9 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के बराबर 4-4 प्रत्याशी पार्षद बने. वार्ड सात से पवन निर्दलीय जीते हैं. नगर परिषद के गठन के वक्त जनवरी 2021 में मंडल भाजपा सुजानपुर ने निर्दलीय पवन कुमार को अपने खेमे में मिलाने का दावा कर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समक्ष पांच पार्षदों की परेड करवाई थी. भाजपा यहां बहुमत को लेकर आश्वस्त थी. लेकिन क्रॉस वोटिंग से भाजपा के हाथ से अध्यक्ष पद छिटक गया था. हालांकि, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष पवन को भाजपा अभी भी अपना मानकर चल रही थी.

अब उपाध्यक्ष पवन कुमार की घेराबंदी के बाद यह पद भी भाजपा से छिटकता दिख रहा है. नगर परिषद सुजानपुर के कांग्रेस समर्थित पार्षद मनोज ठाकुर का कहना है कि उपाध्यक्ष नगर परिषद सुजानपुर पवन कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव एडीएम हमीरपुर को सौंपा (No Confidence Motion in Sujanpur City Council) गया है. उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष मनमानी करता है. ऐसे में नगर परिषद सुजानपुर में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. नगर परिषद में हमेशा ही लड़ाई झगड़ा चला रहता है और यही कारण है कि उन्हें उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम धूमल को हराने वाले राजेन्द्र राणा सक्रिय, 10 दिन में दूसरा शक्ति प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.