- किसानों और सरकार के बीच 13वें दौर की बैठक
आज किसानों और सरकार के बीच 13वें दौर की बैठक होगी, अब तक 12 दौर की बैठकें असफल रही हैं.
- कुरुक्षेत्र में आज होगी किसान महापंचायत
किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए आज कुरूक्षेत्र में किसान महापंचायत होगी. पंचायत के बाद आगामी रूपरेखा बनाई जाएगी.
- 26 जनवरी दिल्ली उपद्रव पर आज होगी सुनवाई
26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड में उपद्रव पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. दोषियों पर कार्रवाई के लिए कोर्ट में याचिका लगाई है.
- CBSE बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी होगी डेटशीट
CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी करेगा आज. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर डेटशीट डाउनलोड उपलब्ध होगी. 28 फरवरी को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने दी थी जानकारी.
- आज मनाया जाएगा वर्ल्ड वेटलैंड डे
दुनिया भर में आद्रभूमि को बचाने के लिए आज वर्ल्ड वेटलैंड डे मनाया जाएगा. नदियों, झीलों, तालाबों आदि की खराब होती स्थिति के कारण 1971 से हुई थी शुरूआत. भारत में भी होंगे कई आयोजन.
- हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के आसार
हिमाचल में फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. दो से पांच फरवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.
- कुल्लू विकास खंड में बीडीसी अध्यक्ष का चुनाव
आज कुल्लू विकास खंड में होगा बीडीसी अध्यक्ष का चुनाव. कुल्लू विकास खंड ख समिति में कुल 33 सदस्य हैं.
- सोनी का प्लेस्टेशन 5
सोनी स्टेशन5 को भारत में आज लॉन्च करेगी. इस नए गेमिंग कंसोल की प्री-बुकिंग 12 जनवरी से शुरू हो गई है. 39 हजार 990 से 49 हजार 990 रुपये होगी कीमत