ETV Bharat / state

कोहटा में 'आस पड़ोस युवा संसद' कार्यक्रम, युवाओं को किया जागरूक

कोहटा में 'आस पड़ोस युवा संसद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्राम पंचायत धमरोल के गांव कोटा में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कांगड़ा बैंक जाहू के मैनेजर सुनील चौधरी ने लोगों को बैंकिंग सेवाओं के बारे में बताया.

Nehru Youth Center
नेहरू युवा केंद्र
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 10:27 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर ने भोरंज की ग्राम पंचायत धमरोल के गांव कोटा में 'आस पड़ोस युवा संसद' कार्यक्रम का आयोजन किया . इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बडैहर के प्रधान वीरेंद्र पाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

डीजिटल इंडिया का समय

इस कार्यक्रम में कांगड़ा बैंक जाहू के मैनेजर सुनील चौधरी ने लोगों को बैंकिंग सेवाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बदलता समय डिजिटल इंडिया का है. इसके लिए सभी कार्य डिजिटल इंडिया के रूप में होने लगे हैं. उन्होंने बैंक में खुलने वाले विभिन्न खातों सहित बैंकिग योजनाओं के बारे में जागरूक किया.

मोबाइल नेट बैंकिंग खाते से रूपये ट्रांसफर करने का सबसे असान तरीका

उन्होंने कहा कि घरों में थोड़ी-थोड़ी बचत करने की आदत डालनी चाहिए. यह बचत आगे चल परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ और सबल बना सकती है. चौधरी ने कहा कि मोबाइल नेट बैंकिंग खाते से रूपये ट्रांसफर करने का सबसे असान तरीका है. इससे जहां समय की बचत होती है वहीं दूसरी और आसान सुविधा भी मिलती है.

ग्रामीणों को नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ लेने की सलाह

उन्होंने ग्रामीणों को नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ लेने की सलाह दी. इसके अलावा एटीएम के फायदे और संचालन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जब भी खाताधारक बैंक से एटीएम लेता है और उसका समय-समय पर उपयोग करता है तो खाते धारक का एक लाख का बीमा हो जाता है. इसलिये अधिक से अधिक लोग एटीएम का प्रयोग का लाभा लें. उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 12 रूपए वार्षिक प्रीमयिम तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना बीमा योजना में 330 रूपये वार्षिक प्रीमियम पर खाता धारक दो लाख रूपए का बीमा करवा सकता है.

पूर्व कोच विद्यासागर शर्मा ने युवाओं को किया जागरूक

भारतीय वॉलीबॉल टीम के पूर्व कोच विद्यासागर शर्मा ने युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक किया तथा खेलों के महत्व को बताया. खेल जीवन का आधार है. युवाओं को नशे से दूर रखती हैं. खेल में करियर के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी.

ग्राम सुधार सभा कोटा के प्रधान सहित ये लोग रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में ग्राम सुधार सभा कोटा के प्रधान इंदर राम पठानिया, ग्राम सुधार सभा जोल के प्रधान कुलदीप सिंह भारद्वाज, जीत राम, ज्ञान चंद, योग राज, राजेश कुमार, राजेश कुमार, राम, प्रवीण कुमार, गोलू कुमार, पप्पू, विनोद कुमार, ज्ञान चंद, अमर सिंह, सुनील कुमार, रिंकू, गोगी आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः- भूकंप के झटकों से फिर दहला हिमाचल, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2

भोरंज/हमीरपुर: नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर ने भोरंज की ग्राम पंचायत धमरोल के गांव कोटा में 'आस पड़ोस युवा संसद' कार्यक्रम का आयोजन किया . इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बडैहर के प्रधान वीरेंद्र पाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

डीजिटल इंडिया का समय

इस कार्यक्रम में कांगड़ा बैंक जाहू के मैनेजर सुनील चौधरी ने लोगों को बैंकिंग सेवाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बदलता समय डिजिटल इंडिया का है. इसके लिए सभी कार्य डिजिटल इंडिया के रूप में होने लगे हैं. उन्होंने बैंक में खुलने वाले विभिन्न खातों सहित बैंकिग योजनाओं के बारे में जागरूक किया.

मोबाइल नेट बैंकिंग खाते से रूपये ट्रांसफर करने का सबसे असान तरीका

उन्होंने कहा कि घरों में थोड़ी-थोड़ी बचत करने की आदत डालनी चाहिए. यह बचत आगे चल परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ और सबल बना सकती है. चौधरी ने कहा कि मोबाइल नेट बैंकिंग खाते से रूपये ट्रांसफर करने का सबसे असान तरीका है. इससे जहां समय की बचत होती है वहीं दूसरी और आसान सुविधा भी मिलती है.

ग्रामीणों को नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ लेने की सलाह

उन्होंने ग्रामीणों को नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ लेने की सलाह दी. इसके अलावा एटीएम के फायदे और संचालन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जब भी खाताधारक बैंक से एटीएम लेता है और उसका समय-समय पर उपयोग करता है तो खाते धारक का एक लाख का बीमा हो जाता है. इसलिये अधिक से अधिक लोग एटीएम का प्रयोग का लाभा लें. उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 12 रूपए वार्षिक प्रीमयिम तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना बीमा योजना में 330 रूपये वार्षिक प्रीमियम पर खाता धारक दो लाख रूपए का बीमा करवा सकता है.

पूर्व कोच विद्यासागर शर्मा ने युवाओं को किया जागरूक

भारतीय वॉलीबॉल टीम के पूर्व कोच विद्यासागर शर्मा ने युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक किया तथा खेलों के महत्व को बताया. खेल जीवन का आधार है. युवाओं को नशे से दूर रखती हैं. खेल में करियर के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी.

ग्राम सुधार सभा कोटा के प्रधान सहित ये लोग रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में ग्राम सुधार सभा कोटा के प्रधान इंदर राम पठानिया, ग्राम सुधार सभा जोल के प्रधान कुलदीप सिंह भारद्वाज, जीत राम, ज्ञान चंद, योग राज, राजेश कुमार, राजेश कुमार, राम, प्रवीण कुमार, गोलू कुमार, पप्पू, विनोद कुमार, ज्ञान चंद, अमर सिंह, सुनील कुमार, रिंकू, गोगी आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः- भूकंप के झटकों से फिर दहला हिमाचल, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.