हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के माध्यम से संचालित वार्षिक परीक्षाओं में गलत मूल्यांकन करने वाले 57 अध्यापकों पर कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार बोर्ड ने तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एंड आईटीआई निदेशक सुंदरनगर को कार्रवाई के लिए अध्यापकों की सूची भेज दी है.
इन अध्यापकों द्वारा चेक104 उत्तर पुस्तिकाओं को दोबारा चेक करने के बाद हर विषय में 20 फीसदी से अधिक अंक बढ़े हैं. इन उत्तर पुस्तिकाओं को चेकिंग के लिए थर्ड इवेक्यूटर के पास भेजा गया था. इसकी पुष्टि तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव सुनील वर्मा ने की है.
तकनीकी शिक्षा बोर्ड के नियमों के अनुसार अगर किसी परीक्षार्थी के 10 फीसदी से अधिक अंक बढ़ते हैं तो उन उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग दो अध्यापकों से करवाई जाती है. 20 फीसदी से अधिक अंक बढ़ने वाली 104 उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करने वाले अध्यापकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह ने निदेशक को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. इसी बीच तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग में कोताही बरतने वाले अध्यापकों की सूची निदेशक को भेज दी है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के हाथों सम्मानित हुई हिमाचल की बेटी, सर्वश्रेष्ठ कैडेट प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान