हमीरपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एवं भोरंज से प्रत्याशी रहे सुरेश कुमार ने प्रदेश में सीमेंट कंपनियों द्वारा सीमेंट के दाम बढ़ाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. सुरेश कुमार ने कहा कि एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट का दाम 10 रुपये और बढ़ा दिया है.
सुरेश कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहले ही सीमेंट के दाम पूरे देश से दुगने हैं, ऐसे में और बढ़ोतरी करना बहुत ही असहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि जहां सीमेंट बनता है, वहां पर महंगा है और अन्य राज्यों में जाकर यह सस्ता हो जाता है. सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह गणित प्रदेश की जनता की समझ से परे है.
पिछले कई महीनो से सीमेंट के दामों में कमी लाने की मांग प्रदेश में उठाई जा रही है, लेकिन सरकार कम करने के बजाय आए दिन दाम बढ़ाए जा रही है. सुरेश कुमार ने कहा की सीमेंट कंपनियों का हिमाचल के साथ चाहे कोई भी समझौता किसी भी समय का हो उसे तुरंत निरस्त करके सरकार सीमेट के दामों में कमी लाएं और एक समानता लाएं वरना सीमेंट के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी आगामी समय में बड़ा जन आंदोलन करेगी.
सुरेश कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में कांग्रेस पार्टी जहां सरकार को पूर्ण सहयोग कर रही है, वहीं पार्टी इस संकट के दौर में लिए जा रहे जनविरोधी निर्णयों का विरोध भी करेगी. कोरोना के साथ लड़ने में भाजपा का योगदान शून्य है. भाजपा के लोग जनता की भलाई के बजाए जनता से चंदा इकट्ठा करने में लगे हैं.