हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर ने, जो ठेकेदार समय पर काम पूरा नहीं करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी संज्ञान लिया है. नगर परिषद हमीरपुर ने मासिक बैठक में ठेकेदारों को दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए ये साफ कर दिया है कि अगर तीन महीने के अंदर ठेकेदार काम पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. इस बैठक में हमीरपुर शहर में विकास कार्यों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.
नगर परिषद की बैठक में शहर में पिछले साल शुरू हुए करीब 30 विकास कार्यों के अब तक पूरा न होने पर पार्षदों ने चिंता जाहिर की है. इस दौरान पार्षदों ने शहर में विकास कार्यों में गति लाने पर जोर दिया. नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने बताया कि बैठक में शहर से 60 तहबाजारी वाली रेहड़ियों को हटाने और उन्हें नगर परिषद हमीरपुर के भोटा स्थित कांप्लेक्स में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है. पक्का भरो, कैंची मोड़ पर अवैध तरीके से लगाई गई रेहड़ियों को हटाने, शहरभर में हर्बल गार्डन के लिए वार्ड नंबर-10 में सरकारी भूमि मुहैया कराने, गांधी चौक के जीर्णोद्धार और गांधी गेट पर लाइटें लगाने, समय अवधि बीत जाने के बाद भी गृहकर न अदा करने वालों को नोटिस जारी किया जाएगा. इसके साथ ही 11 वार्डों में प्राकृतिक पेयजल स्रोतों की मरम्मत की जाएगी.
जो टॉयलेट नगर परिषद क्षेत्र में लगाए गए हैं, वह लोगों की डिमांड पर ही लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि नगर परिषद हाउस में सार्वजनिक टॉयलेट बनाने को लेकर चर्चा की गई थी और इसे हाउस द्वारा पास भी किया गया था, लेकिन कुछ शरारती तत्व इस मुद्दे को बेवजह तूल दे रहे हैं. - मनोज कुमार मिन्हास, अध्यक्ष, नगर परिषद हमीरपुर
मनोज कुमार मिन्हास ने बताया कि एक समय में एक ठेकेदार को दो से अधिक विकास कार्यों के टेंडर आवंटित नहीं होंगे. शहर में पिछले साल से दो दर्जन से अधिक विकास कार्य अधर में लटके हैं. कुछ ठेकेदार ऐसे हैं, जिन्हें कई दफा नोटिस जारी करने के बावजूद विकास कार्य पूरे नहीं हो सके हैं. ऐसे आधा दर्जन ठेकेदारों को अंतिम नोटिस जारी करने का फैसला लिया गया है. अगर ठेकेदार 3 माह के अंदर आवंटित कामों को पूरा नहीं करते हैं, तो इन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा. नगर परिषद हमीरपुर के एरिया में 20 के करीब ठेकेदार कार्य कर रहे हैं. बैठक में रैन बसेरों का जीर्णोद्धार कार्य, निजी पार्किंग की फीस निर्धारित करने, सार्वजनिक शौचालयों का मरम्मत कार्य कराने, शहर में तीन पार्क स्थापित करने और हमीर होटल से वेटनरी अस्पताल, पक्का भरो तक स्ट्रीट लाइट लगाने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें: हेल्थ पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में हमीरपुर रहा अव्वल, देश में मिला पहला स्थान