भोरंज/हमीरपुर: जिला के भोरंज उपमंडल के धमरोल में बारिश ने लोक निर्माण विभाग की पोल खोलकर रख दी है. बीते दो-तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद धमरोल के पास सड़क पर मिट्टी व पत्थर जमा हो गए. स्थानीय दुकानदार इसे लोक निर्माण विभाग की लापरवाही करार दे रहे हैं.
वहीं, लोक निर्माण विभाग का कहना है कि स्थानीय दुकानदार नालियां बनाने में सहयोग नहीं करते हैं. उपमंडल भोरंज के तहत धमरोल में मुख्य सड़क पर गुरुवार रात को भारी बरसात होने से सड़क पर मलबा बिछ गया. जिससे सड़क पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया.
गौरतलब है कि सड़क किनारे पानी की निकासी की नाली बंद थी, जिसके कारण बारिश का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है. बारिश से लोक निर्माण की बरसात से पूर्व की गई तैयारियों की पोल खुल गई है. लोगों ने विभाग से नालियों की मरम्मत व साफ करने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही वह सुबह उठे तो उन्होंने एक फुट तक सड़क पर मलबा पड़ा हुआ देखा, जिसके बाद लोगों ने मिल कर मलबे को उठाया और सड़क को वाहन चलने योग्य बनाया.
लोक निर्माण विभाग जाहु के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार का कहना कि दुकानदार नालियां नहीं बनाने देते हैं, अगर दुकानदार सहयोग दें तो पानी निकासी की नालियां तुरंत ठीक कर पक्की बनवा दी जाएगी.
पढ़ें: करसोग में बीपीएल सूची में फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा, पैसे वाले परिवार गरीबों का मार रहे हक