हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा योजना को आज यानी 14 अप्रैल 2021 को शुरू किए हुए 3 साल पूरे हो गए हैं. इस योजना के तहत 5,00,000 से अधिक लोगों को घर द्वार स्वास्थ्य सुविधा मिली है. इस योजना को कार्यान्वित करने वाली प्रयास स्वयंसेवी संस्था के महासचिव विजय भंडारी ने बुधवार को हमीरपुर के हमीर होटल में पत्रकार वार्ता कर यह जानकारी मीडिया के समक्ष रखी.
5 लाख से ज्यादा लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध
विजय भंडारी ने कहा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रयास स्वयंसेवी द्वारा चलाई जा रही सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा को आज तीन साल पूरे हो गए. इन तीन वर्षों में इस मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने बिना किसी से एक रुपए लिए बिन पांच लाख से ज्यादा लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई है.
इन सेवाओं का मिल रहा है लाभ
गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा योजना के तहत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा 5 जिलों, 17 विधानसभाओं, 800 पंचायतों के 5000 गांव में अपनी सेवा उपलब्ध करा रही है. इस अस्पताल सेवा में लिपिड प्रोफाइल, एलएफटी, केएफटी, क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड, बीयूएन, शुगर, ग्लूकोज, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, आदि जैसे 40 टेस्ट और दवाएं रोगियों को मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है.
मोबाइल स्वास्थ्य सेवा बिलासपुर को डेंगू से बचाया
इस मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने पूर्व में बिलासपुर में डेंगू फैलने पर उसकी रोकथाम और रोगियों के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में भी 40 से ज्यादा टेस्ट करने वाली इस स्वास्थ्य सेवा के पहिए थमे नहीं. बल्कि प्रदेश सरकार के साथ साथ मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की जांच यूनिट भी बाहर से प्रदेश में आने वाले सभी प्रवासियों का राज्य की सीमा पर कोविड टेस्ट कर रही है.
पढ़ें: डीसी ने वैक्सीनेशन केंद्र का लिया जायजा, लोगों से की कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील