हमीरपुर: जिला के कई गांव अब आधुनिक सिंचाई योजना स्प्रिंकलर सिस्टम से जुड़ गए हैं. दरअसल करीब 82 लाख की लागत से जायका द्वारा क्षेत्र के लिए उठाउ सिंचाई व स्प्रिंकलर सिस्टम योजना का निर्माण पूरा कर लिया गया है.क्षेत्र में दर्जनों किसानों ने जीरो बजट खेती तकनीक को भी अपनाया है. योजना के शुरू होने से इन किसानों की पैदावार में भी खासी बढ़ोतरी होगी और किसान नगदी फसलें उगाने के काबिल भी हो सकेंगे. गुरुवार को सांसद अनुराग ठाकुर ने इस योजना का शुभारंभ किया.
हमीरपुर में न्यू टेक्नोलॉजी से सिंचाई करेंगे किसान, बधाई देते हुए MP बोले- पहले से ज्यादा होगी अब कमाई - न्यू टेक्नोलॉजी
हमीरपुर के कई गांव अब आधुनिक सिंचाई योजना स्प्रिंकलर सिस्टम से जुड़ गए हैं. दरअसल करीब 82 लाख की लागत से जायका द्वारा क्षेत्र के लिए उठाउ सिंचाई व स्प्रिंकलर सिस्टम योजना का निर्माण पूरा कर लिया गया है.
हमीरपुर: जिला के कई गांव अब आधुनिक सिंचाई योजना स्प्रिंकलर सिस्टम से जुड़ गए हैं. दरअसल करीब 82 लाख की लागत से जायका द्वारा क्षेत्र के लिए उठाउ सिंचाई व स्प्रिंकलर सिस्टम योजना का निर्माण पूरा कर लिया गया है.क्षेत्र में दर्जनों किसानों ने जीरो बजट खेती तकनीक को भी अपनाया है. योजना के शुरू होने से इन किसानों की पैदावार में भी खासी बढ़ोतरी होगी और किसान नगदी फसलें उगाने के काबिल भी हो सकेंगे. गुरुवार को सांसद अनुराग ठाकुर ने इस योजना का शुभारंभ किया.
हमीरपुर।
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र धनारशी क्षेत्र के कई गांव अब आधुनिक सिंचाई योजना स्प्रिंकलर सिस्टम से जुड़ गए हैं। क्षेत्र की 700 कनाल भूमि पर अब आधुनिक सिंचाई के तरीकों स्प्रिंकलर सिस्टम से किसान खेती करेंगे। करीब 82 लाख की लागत से जायका द्वारा क्षेत्र के लिए उठाउ सिंचाई व स्प्रिंकलर सिस्टम योजना का निर्माण पूरा कर लिया गया। क्षेत्र में दर्जनों किसानों ने जीरो बजट खेती तकनीक को भी अपनाया है। योजना के शुरू होने से इन किसानों की पैदावार में भी खासी बढ़ोतरी होगी और किसान नगदी फसलें उगाने के काबिल भी हो सकेंगे। वीरवार को सांसद अनुराग ठाकुर ने इस योजना का शुभारंभ किया।
Body:सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस योजना के शुरू होने से क्षेत्र के 700 कनाल भूमि पर किसान आधुनिक सिंचाई के तरीके से खेती कर सकेंगे। सांसद का कहना है कि क्षेत्र में अब किसानों को बारिश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। योजना के तहत किसानों को जीरो बजट खेती का भी प्रशिक्षण दिया गया है इसके अलावा नगदी फसलों की पैदावार के लिए भी अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया गया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में कई किसान जीरो बजट खेती को अपना चुके हैं। सांसद ने अन्य किसानों से भी जीरो बजट तकनीक को अपनाने का आग्रह किया है। वहीं हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस परियोजना के शुरू होने से दर्जनों गांव के सैकड़ों किसानों को लाभ मिलेगा। विधायक ने स्थानीय महिला मंडल को ₹20000 देने की घोषणा भी की।
Conclusion:इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक विनोद कुमार शर्मा ने जायका के माध्यम से घीया कद्दू करेला राम तोरी सब्जियों के पौधे भी किसानों को वितरित किए। इस अवसर पर एचपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष बलदेव विमान पंचायत समिति उपाध्यक्ष सुरेश सोनी जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष राजकुमारी ग्राम केंद्र मनोहर लाल मिश्रा खंड परियोजना प्रबंधक जाै का प्रेम चंद शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।