ETV Bharat / state

विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर के विकास के लिए बनाया रोडमैप, सड़कों को दी प्राथमिकता - सुजानपुर चुनाव क्षेत्र

सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने हर गांव के घर-घर तक पहुंचाने का प्रण लिया है. विधायक प्राथमिकता में विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर की अनेक सड़कों, पुलों और सिंचाई योजनाओं को शुमार किया है.

MLA Rajendra Rana pledged to take road to every house in Sujanpur
विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर में हर घर सड़क पहुंचाने का लिया प्रण
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 6:03 PM IST

सुजानपुरः सुजानपुर चुनाव क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों को विधायक राजेंद्र राणा ने घर-घर तक पहुंचाने का प्रण लिया है. विधायक राजेंद्र राणा ने क्षेत्र में सड़कों से वंचित गांवों को सड़कों से जोड़ने का प्रयास शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में विधायक प्राथमिकता में विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर की अनेक सड़कों, पुलों और सिंचाई योजनाओं को शुमार किया है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र की नई स्कीम में अनेक योजनाओं को विधायक प्राथमिकता में डाला है.

विधायक प्राथमिकता में नई स्कीम
इस बारे में जानकारी देते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने बताया कि विधायक प्राथमिकता में जन्द्राहल-लम्बरी सड़क पर जमीरी खड्ड पर पुल का निर्माण, भर्माड-भलेठ वाया गरौडू सड़क पर दरूग खड्ड पर पुल का निर्माण, शिव मंदिर भड़मेली से पस्तल वाया एससी बस्ती मझोग पर सलासी खड्ड पर पुल का निर्माण, शिव मंदिर से दुदला गांव तक सड़क का निर्माण, खाडौला से बल्ला राठीय वाया सब्जी मंडी सड़क का निर्माण, हवानी से लोअर उट्पुर वाया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौहंज संपर्क सड़क का निर्माण और थानाधार मुख्य सड़क से महली खड्ड तक संपर्क सड़क का निर्माण करना है.

यह काम भी हैं शामिल

इसके अलावा ग्राम पंचायत पुरली में रांगडयां दी धार गांव के लिए संपर्क सड़क का निर्माण, गांव पुरली के लिए संपर्क सड़क का निर्माण, बाकर खड्ड से बडैडू सड़क का निर्माण, जंदड़ू से गांव रोपा तक सड़क का निर्माण, मेन रोड खानौली से गांव थाती सैनुयां घमीर नाला पुल तक वाया रांगडयां दी खानौली-चम्यानियां दी खानौली संपर्क सड़क का निर्माण के साथ जंगल व जाखू उठाऊ सिंचाई योजना का सुधार, ग्राम पंचायत जंगल और कुडाना बेरी के जल भंडारण टैंक को जोडना, बगेहड़ा बल्ला और बेरी बल्ला में बचे हुए क्षेत्रों को उठाऊ सिंचाई पेयजल योजना से जोड़ना और सुजानपुर सब-डिवीजन में विभिन्न पेयजल योजनाओं की पम्पिंग मशीनों को बदलना व मरम्मत करना है. चबूतरा सेक्शन में मल्टी विलेज पेयजल आपूर्ति येाजना का निर्माण करना, विधायक प्राथमिकताओं में शुमार करके सरकार को भेजा गया है.

सड़कों के रखरखाव को मांगा सवा करोड़ का बजट

राणा ने क्षेत्र की सड़कों के रखरखाव व मरम्मत के लिए सरकार से सवा करोड़ रुपए का और बजट मांगा है. राणा की दलील है कि सुजानपुर की पीडब्ल्यूडी सब डिविजन के अंतर्गत 500 किलोमीटर के करीब सड़कें आती हैं, खस्ताहाल हो चुकी सड़कों की मरम्मत के लिए और बजट की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- देर रात सुनसान सड़क पर घूम रहा था शख्स, पुलिस ने पकड़कर की पूछताछ तो हुआ बड़ा खुलासा

सुजानपुरः सुजानपुर चुनाव क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों को विधायक राजेंद्र राणा ने घर-घर तक पहुंचाने का प्रण लिया है. विधायक राजेंद्र राणा ने क्षेत्र में सड़कों से वंचित गांवों को सड़कों से जोड़ने का प्रयास शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में विधायक प्राथमिकता में विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर की अनेक सड़कों, पुलों और सिंचाई योजनाओं को शुमार किया है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र की नई स्कीम में अनेक योजनाओं को विधायक प्राथमिकता में डाला है.

विधायक प्राथमिकता में नई स्कीम
इस बारे में जानकारी देते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने बताया कि विधायक प्राथमिकता में जन्द्राहल-लम्बरी सड़क पर जमीरी खड्ड पर पुल का निर्माण, भर्माड-भलेठ वाया गरौडू सड़क पर दरूग खड्ड पर पुल का निर्माण, शिव मंदिर भड़मेली से पस्तल वाया एससी बस्ती मझोग पर सलासी खड्ड पर पुल का निर्माण, शिव मंदिर से दुदला गांव तक सड़क का निर्माण, खाडौला से बल्ला राठीय वाया सब्जी मंडी सड़क का निर्माण, हवानी से लोअर उट्पुर वाया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौहंज संपर्क सड़क का निर्माण और थानाधार मुख्य सड़क से महली खड्ड तक संपर्क सड़क का निर्माण करना है.

यह काम भी हैं शामिल

इसके अलावा ग्राम पंचायत पुरली में रांगडयां दी धार गांव के लिए संपर्क सड़क का निर्माण, गांव पुरली के लिए संपर्क सड़क का निर्माण, बाकर खड्ड से बडैडू सड़क का निर्माण, जंदड़ू से गांव रोपा तक सड़क का निर्माण, मेन रोड खानौली से गांव थाती सैनुयां घमीर नाला पुल तक वाया रांगडयां दी खानौली-चम्यानियां दी खानौली संपर्क सड़क का निर्माण के साथ जंगल व जाखू उठाऊ सिंचाई योजना का सुधार, ग्राम पंचायत जंगल और कुडाना बेरी के जल भंडारण टैंक को जोडना, बगेहड़ा बल्ला और बेरी बल्ला में बचे हुए क्षेत्रों को उठाऊ सिंचाई पेयजल योजना से जोड़ना और सुजानपुर सब-डिवीजन में विभिन्न पेयजल योजनाओं की पम्पिंग मशीनों को बदलना व मरम्मत करना है. चबूतरा सेक्शन में मल्टी विलेज पेयजल आपूर्ति येाजना का निर्माण करना, विधायक प्राथमिकताओं में शुमार करके सरकार को भेजा गया है.

सड़कों के रखरखाव को मांगा सवा करोड़ का बजट

राणा ने क्षेत्र की सड़कों के रखरखाव व मरम्मत के लिए सरकार से सवा करोड़ रुपए का और बजट मांगा है. राणा की दलील है कि सुजानपुर की पीडब्ल्यूडी सब डिविजन के अंतर्गत 500 किलोमीटर के करीब सड़कें आती हैं, खस्ताहाल हो चुकी सड़कों की मरम्मत के लिए और बजट की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- देर रात सुनसान सड़क पर घूम रहा था शख्स, पुलिस ने पकड़कर की पूछताछ तो हुआ बड़ा खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.