सुजानपुरः प्रदेश कांग्रेस के सोलन नगर निगम चुनाव प्रभारी एवं विधायक राजेंद्र राणा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि मौजूदा दौर में प्रदेश में नगर निगमों के चुनाव सिर पर खड़े हैं. ऐसे में अब नगर निगमों के तहत शहरों की जनता को तय करना है कि उन्हें प्रजातंत्र में विश्वास करने वाली सरकार चाहिए या पब्लिसिटी पर भरोसा करने वाली सरकार चाहिए.
झांसों से ठगी प्रदेश की जनता
राणा ने कहा कि बीजेपी के राज में लगातार देश और प्रदेश की जनता झांसों व जुमलों से ठगी गई है, जिस कारण से अब आम नागरिक का भरोसा राजनीति से निरंतर कम होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की शहरी आवाम को तय करना है कि पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में जब वीरभद्र सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब शहरों का ज्यादा विकास हुआ है या अब डबल इंजन की सरकार में ज्यादा विकास हुआ है.
पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में शहरों की बढ़ती जरुरत के मुताबिक विकास का एक बड़ा खाका तैयार किया गया था. जिसको काफी हद तक अमलीजामा भी पहनाया जा चुका था, लेकिन कांग्रेस की सरकार बदलते ही इस विकास पर पूरी तरह विराम लग चुका है.
शहरी क्षेत्रों का विकास पूरी तरह से ठप
राणा ने कहा कि यह सरकार विकास की बजाय पब्लिसिटी में ज्यादा विश्वास करती है, जिस कारण से शहरी क्षेत्रों का विकास पूरी तरह से ठप हो गया है. राणा ने कहा कि सोलन नगर में अब नगर निगम के चुनाव को देखते हुए झूठे, शगुफेबाज व जुमलेबाजों की बीजेपी की जमात फिर सक्रिय हुई है जो एक बार फिर जनादेश ठगने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ेंः- चोर ने पुलिस से बचने के लिए पुल से लगा दी छलांग, गंभीर रूप से हुआ घायल