हमीरपुर: विधायक नरेंद्र ठाकुर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर और स्थानीय एसडीएम के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया. विधायक ने अधिकारियों के साथ मिलकर लोगों से बाजार में मास्क पहनने की अपील की और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया.
चलाया गया अभियान
पिछले दिनों सरकार की ओर से जारी 'वन वार्निंग फ्री वार्निंग' अभियान चलाया गया था, जिसके तहत लोगों को हाथ जोड़कर कोरोना नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के मिलता है तो उसे मास्क भी उपलब्ध करवाया जा रहा है और साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है.
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. अधिकारियों के साथ मिलकर वह लोगों से विनम्र निवेदन कर रहे हैं कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें और मास्क का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि हालांकि शहर में अधिकतर लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और जो लोग उन्हें बिना मास्क के मिल रहे हैं उन्हें मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संकटकाल में सावधानी ही बीमारी से बचा सकती है.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
आपको बता दें कि जिलाभर में सड़कों पर उतर कर अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही नेता भी अब लोगों को जागरूक करने लगे हैं. उपमंडल स्तर पर भी इस तरह से काम किया जा रहा है, जिससे लोग कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूक हो सके और बाजारों में सामुदायिक संक्रमण के संभावनाओं को न्यूनतम किया जा सके.