भोरंज : उपमण्डल भोरंज से विधायक कमलेश कुमारी ने बाह्नवी पंचायत में स्थित 20 प्रवासी परिवारों को पंचायत उप प्रधान राकेश कुमार की उपस्थिति में राशन आवंटित किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रवासी परिवारों को चावल, दाल, नमक, खाद्य सामग्री के साथ-साथ सब्जियां इत्यादि भी वितरित की और साथ में प्रत्येक परिवार के मुखिया को परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुसार मास्क भी वितरित किए.
साथ ही उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की अपने आस पड़ोस में जो भी जरूरतमंद परिवारों की सहायता करें. विधायक ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं पर किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही प्रशासन के माध्यम से ना हो.
कमलेश कुमारी ने कहा कि सिविल सप्लाई के डिपो में जो राशन आ रहा है, प्रशासन उसके वितरण की समुचित व्यवस्था करे, किसी भी डिपो के बाहर भीड़ इकट्ठी ना हो, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए और धारा 144 की भी अनुपालना हो. इस बैठक में उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों का इस महामारी के समय में दिन-रात योगदान देने के लिए आभार व्यक्त किया.
कमलेश कुमारी ने यह भी निर्देश दिए कि इस आपातकाल में किसी भी प्रकार का कोई अवैध व्यवसाय करोना की आड़ में पनपे, इस पर प्रशासन विशेष ध्यान रखें व लोगों को खाद्य सामग्री व अन्य सामग्री सब्जी इत्यादि तय किए गए रेट के अनुसार ही मिले.