हमीरपुर: प्रदेश भर में 4 अगस्त को जिला स्तर पर यातायात जागरूकता को लेकर रैली का आयोजन किया गया था. वहीं, 15 अगस्त को हमीरपुर जिला में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर मंत्री साहब के ड्राइवर ही यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
बता दें कि गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में तिरंगा फहराया. इस दौरान जब वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो उनका चालक बिना सीट बेल्ट के ही गाड़ी चला रहा था. इसके अलावा जितने भी आला अधिकारी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उन सब की गाड़ियों के हालात भी यही थे. प्रदेश सरकार में मंत्रियों से लेकर अफसरशाही तक जागरूकता के नाम पर महज दिखावे की पोल लोकतंत्र के इस पर्व में खुलती नजर आई.
ये भी पढ़ें-स्कूली छात्राओं ने राज्यपाल को राखी बांधकर दी रक्षाबंधन की बधाई, कलराज मिश्र ने साझा किए विचार
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इस तरह की कोताही सामने आई हो. बता दें कि जिस दिन हमीरपुर जिला में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया था, उस दिन भी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला प्रशासन के आला अधिकारी के ड्राइवर बिना सीट बेल्ट लगाए ही कार्यक्रम में पहुंच थे. उस दौरान जब अधिकारी से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने गलती पर हामी भरते हुए कहा था कि आगे से इसका ध्यान रखा जाएगा.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अधिकारी का ये दावा भी जग जाहिर हो गया कि वे प्रदेश सरकार की मुहिम से कितना सरोकार रखते हैं और अपने दावे पर कितना सही उत्तर पाए हैं. सवाल तो ये भी है कि लाखों रुपये खर्च कर आयोजित होने वाले इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम रैलियों से जब अधिकारी ही सबक नहीं लेंगे तो आम जनता कहां तक जागरूक होगी.
ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस: ऊना में सरवीण चौधरी ने जिला स्तरीय तो सत्ती ने बीजेपी ऑफिस में फहराया तिरंगा