भोरंज/हमीरपुर: भोरंज में कोविड-19 महामारी के बाद अब फिर से जिंदगी सामान्य होने लगी है और युवा विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ उसमें भाग ले रहे हैं.
भोरंज उपमंडल के बडैहर में युवक मंडल बडैहर द्वारा उधो राम (डाकिया) संजीव शर्मा व प्रवीण कुमार की याद में आठवीं क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू की गई. जिसमें मुख्यतिथि पूर्व प्रधान बडैहर वतन सिंह डोगरा व उपप्रधान बडैहर विजय डोगरा थे.
यह प्रतियोगिता 5 जनवरी 2021 तक चलेगी. इस मेगा प्रतियोगिता में भाग 32 टीमें भाग ले रही हैं. मेगा क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31000 रुपए व ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 21000 रुपए व ट्राफी पुरस्कार दिया जाएगा.
प्रतियोगिता बडैहर पुल के पास हो रही है
इसके अलावा हर मैच में मैन ऑफ दी मैच व प्रतियोगिता के अंत में मैन ऑफ दी सीरीज के भी पुरस्कार दिए जाएंगे. यह प्रतियोगिता बडैहर पुल के पास हो रही है. प्रतियोगिता का प्रथम मैच फ्रेंड्स क्लब तरक्वाड़ी व डायमंड टिककर लुदर के बीच खेला गया.
जिसमें फ्रेंड्स क्लब तरक्वाड़ी ने पहले खेलते हुए 88 रन बनाए व डायमंड टिककर लुदर ने निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर ही 89 रन बना लिए. जिससे डायमंड टिककर लुदर टीम विजयी रही.
कोविड-19 के नियमों का भी पूरा ध्यान रखा गया
मुख्यतिथि ने अपने सम्बोधन में आयोजकों को क्षेत्र में इतनी बड़ी प्रतियोगिता करवाने पर धन्यवाद किया व हर सम्भव सहायता का भी आश्वाशन दिया. इस मौके पर आयोजकों ने कोविड-19 के नियमों का भी पूरा ध्यान रखा गया.