ETV Bharat / state

जिला परिषद की बैठक में 4 करोड़ से ज्यादा का बजट पारित, लोक निर्माण विभाग को दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश

बुधवार को हमीरपुर जिला परिषद की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जनसमस्याओं पर अधिकारियों से चर्चा की गई. इसी के साथ लगभग 4 करोड़ से अधिक रुपए का बजट इस बैठक में पारित किया गया. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी ने लोक निर्माण विभाग को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 5:52 PM IST

हमीरपुर: जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक (Hamirpur Zilla Parishad meeting ) बुधवार को परिषद के सम्मेलन हॉल में बबली देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक के दौरान परिषद के सदस्यों की ओर से उठाए गए विभिन्न मुद्दों और समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई. इस अवसर पर अध्यक्ष बबली देवी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह परिषद के सदस्यों की ओर से उठाई गई जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें.

नियमों के अनुसार भेजें शैल्फ

15वें वित्त आयोग की धनराशि पर चर्चा के दौरान जिला परिषद अध्यक्षा बबली देवी ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वह इसके लिए अपने शैल्फ भेजें. उन्होंने कहा कि निर्धारित नियमों के अनुसार ही यह शैल्फ भेजें और संबंधित क्षेत्रों के लोगों के साथ चर्चा के बाद ही यह शैल्फ तैयार करें. जलशक्ति मंडल बड़सर में पेयजल समस्या के संबंध में जिला परिषद अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वह इसके निवारण के लिए एक हफ्ते के भीतर ठोस कदम उठाएं.

4 करोड़ से ज्यादा का बजट पारित

गौरतलब है कि इस बैठक में विभिन्न विभागों की समस्याओं को जिला परिषद सदस्यों ने उठाया है. इसके अलावा लगभग 4 करोड़ से अधिक रुपए का बजट इस बैठक में पारित किया गया है. इससे पंचायतों में विकास कार्यों को गति प्राप्त होगी. बैठक में ग्राम पंचायत कड़साई में मान खड्ड के कारण स्थानीय लोगों को होने वाली परेशानियों और इनके निवारण का मुद्दा भी उठाया गया. अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ग्राम पंचायत डेरा के गांव चकलह, ग्राम पंचायत जंदड़ू के गांव सुखानी और ग्राम पंचायत जोल के गांव समौना में सड़क की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.

वीडियो.

लोक निर्माण विभाग को दिशा-निर्देश

मनोह-लगमनवीं सड़क की मरम्मत और मनोह-बस्सी सड़क पर नई पुलिया के निर्माण को लेकर भी लोक निर्माण विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए गए. लदरौर बाजार में बिजली लाइनों की केबलिंग करने, हनोह पंचायत की पेयजल समस्या, ग्यारह ग्रां की सिंचाई योजना की समस्या, पंचायतीराज विभाग में कर्मचारियों की कमी, बेसहारा पशुओं की समस्या और कई अन्य मुद्दों पर भी बैठक में व्यापक चर्चा की गई.

समाधान के लिए जल्द उठाएं जरूरी कदम

इस अवसर पर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं एडीएम जितेंद्र सांजटा ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वह परिषद के सदस्यों की ओर से उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए त्वरित कदम उठाएं. बैठक के दौरान जिला परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी हरबंस सिंह ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया. परिषद के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी और अन्य सदस्यों ने भी बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण सुझाव रखे.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा के गृह जिले में सुलगी बगावत की चिंगारी, क्या पार्टी अध्यक्ष के दरबार में फटेगा ये 'ज्वालामुखी'

हमीरपुर: जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक (Hamirpur Zilla Parishad meeting ) बुधवार को परिषद के सम्मेलन हॉल में बबली देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक के दौरान परिषद के सदस्यों की ओर से उठाए गए विभिन्न मुद्दों और समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई. इस अवसर पर अध्यक्ष बबली देवी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह परिषद के सदस्यों की ओर से उठाई गई जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें.

नियमों के अनुसार भेजें शैल्फ

15वें वित्त आयोग की धनराशि पर चर्चा के दौरान जिला परिषद अध्यक्षा बबली देवी ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वह इसके लिए अपने शैल्फ भेजें. उन्होंने कहा कि निर्धारित नियमों के अनुसार ही यह शैल्फ भेजें और संबंधित क्षेत्रों के लोगों के साथ चर्चा के बाद ही यह शैल्फ तैयार करें. जलशक्ति मंडल बड़सर में पेयजल समस्या के संबंध में जिला परिषद अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वह इसके निवारण के लिए एक हफ्ते के भीतर ठोस कदम उठाएं.

4 करोड़ से ज्यादा का बजट पारित

गौरतलब है कि इस बैठक में विभिन्न विभागों की समस्याओं को जिला परिषद सदस्यों ने उठाया है. इसके अलावा लगभग 4 करोड़ से अधिक रुपए का बजट इस बैठक में पारित किया गया है. इससे पंचायतों में विकास कार्यों को गति प्राप्त होगी. बैठक में ग्राम पंचायत कड़साई में मान खड्ड के कारण स्थानीय लोगों को होने वाली परेशानियों और इनके निवारण का मुद्दा भी उठाया गया. अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ग्राम पंचायत डेरा के गांव चकलह, ग्राम पंचायत जंदड़ू के गांव सुखानी और ग्राम पंचायत जोल के गांव समौना में सड़क की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.

वीडियो.

लोक निर्माण विभाग को दिशा-निर्देश

मनोह-लगमनवीं सड़क की मरम्मत और मनोह-बस्सी सड़क पर नई पुलिया के निर्माण को लेकर भी लोक निर्माण विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए गए. लदरौर बाजार में बिजली लाइनों की केबलिंग करने, हनोह पंचायत की पेयजल समस्या, ग्यारह ग्रां की सिंचाई योजना की समस्या, पंचायतीराज विभाग में कर्मचारियों की कमी, बेसहारा पशुओं की समस्या और कई अन्य मुद्दों पर भी बैठक में व्यापक चर्चा की गई.

समाधान के लिए जल्द उठाएं जरूरी कदम

इस अवसर पर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं एडीएम जितेंद्र सांजटा ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वह परिषद के सदस्यों की ओर से उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए त्वरित कदम उठाएं. बैठक के दौरान जिला परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी हरबंस सिंह ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया. परिषद के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी और अन्य सदस्यों ने भी बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण सुझाव रखे.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा के गृह जिले में सुलगी बगावत की चिंगारी, क्या पार्टी अध्यक्ष के दरबार में फटेगा ये 'ज्वालामुखी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.