हमीरपुरः राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में गुरुवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने अचानक दबिश दी. मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही एमसीआई की टीम दो हिस्सों में बंट गई. एक टीम प्रिंसिपल ऑफिस में डॉक्टरों की डिग्रियां जांचने में जुट गई. इसके बाद एमसीआई की टीम कि अब इसके बाद सभी डॉक्टर प्रिंसिपल ऑफिस में जुट गए. इस दौरान सभी की डिग्रियां भी जांची गई हैं.
वहीं, दूसरी ने लैब सहित वादों को कक्षाओं का निरीक्षण किया. टीम अपनी रिपोर्ट मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को सौंपेगी. टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी शैक्षणिक सत्र में बैठने वाली कक्षाओं को मंजूरी मिलेगी.
बता दें कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में व्यवस्थाएं सुचारू नहीं है. मेडिकल कॉलेज के पास ना तो अपना भवन है और ना ही छात्रावास. कक्षाएं भी छात्रावास के लिए भी किराए पर लिए गए निजी भवनों में लगाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम ने पेश की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट, विकास दर घटी, प्रति व्यक्ति आय बढ़ी...