हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर ने अपने कर्मचारियों को सेफ्टी सूट और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सामग्री उपलब्ध करवाई है. शहर के लगभग हर वार्ड में सेनिटाइजेशन का कार्य नगर परिषद के यह कर्मचारी कर रहे हैं. जिसके चलते इनकी सुरक्षा के लिए अब सेफ्टी सूट उपलब्ध करवाए गए हैं.
शहर के लगभग हर वार्ड में सेनिटाइजेशन का कार्य नगर परिषद के यह कर्मचारी कर रहे हैं. जिसके चलते इनकी सुरक्षा के लिए अब सेफ्टी सूट उपलब्ध करवाए गए हैं. नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद के सभी वार्ड में सेनिटाइजेशन का कार्य सफाई कर्मी कर रहे हैं. इन कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सूट उपलब्ध करवाया गया है. इसके अलावा सेनिटाइजर और मास्क भी वितरित किए गए हैं.
बता दें कि नगर परिषद के एरिया में स्वयं सहायता समूह मास्क तैयार कर नगर परिषद को उपलब्ध करवाए हैं. स्वयं सहायता समूह निशुल्क ही मास्क उपलब्ध करवा रहे हैं. जिसके चलते कर्मचारियों के साथ ही जरूरतमंद लोगों को भी यह मास्क वितरित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- क्रिकेटर ऋषि धवन ने उड़ाई कर्फ्यू नियमों की धज्जियां, कटा चालान