सुजानपुरः कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. कांग्रेस छोड़कर कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. बुधवार को पंचायत भटेड़ एवं चलोह के कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने समक्ष सभी ने बीजेपी का दामन थामा.
केंद्र-राज्य सरकार की तारीफ
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान समीरपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने केंद्र-राज्य सरकार और केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर की तारीफ की. सभी ने एक स्वर में कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्हें पार्टी की ओर से जो भी कार्य मिलेगा उसे बखूबी निभाया जाएगा.
भाजपा पार्टी में दिया जाएगा पूरा मान सम्मान
वार्ड सदस्य सुशीला देवी, थानेदार विधीचंद तुलसीराम, पृथ्वी चंद्र, हिमाल सिंह, संजीव कुमार के साथ-साथ कई लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. सभी लोगों का पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में सभी का स्वागत है.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, रिटायर्ड फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल