हमीरपुर: कोरोना लॉकडाउन के दौरान जिलाभर में सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंदों की सेवा कार्य कर रहे हैं. ग्राम पंचायत धमरोल की महिला मंडल कार्यकर्ता निशुल्क वितरण के लिए मास्क तैयार कर रही हैं. महिलाओं ने अभी तक 300 मास्क बनाकर गांव में बांट दिए हैं.
महिला मंडल की कार्यकर्ताओं का कहना है कि निशुल्क मास्क वितरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा. महिलाओं को 300 मास्क तैयार करने में एक सप्ताह का समय लगा. महिला मंडल प्रधान मंगला देवी के मुताबिक इस समय सभी को साथ मिलकर सेवाकार्य करने की आवश्यकता है. जरूरतमंदों को निशुल्क मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्य में महिला मंडल की और सदस्य भी दिन रात लगी हुई हैं और यह कार्य आगे भी जारी रहेगा.
![distributing free masks in villages](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6814343_862_6814343_1587028183948.png)
महिला मंडल सदस्य अपने-अपने घर पर ही रहकर मास्क तैयार कर रही हैं. वे अपने समय का सदुपयोग करते हुए पिछले एक सप्ताह से इस कार्य में संलग्न हैं. मास्क निर्माण के लिए कपड़ा एवं अन्य सामग्री भी महिला मंडल द्वारा ही उपलब्ध करवाई जा रही है. प्रधान मंगला देवी ने बताया कि महिला मंडल सदस्य देशभर में इस संकट की घड़ी में सेवा कार्य में लगे हैं. इस संदर्भ में हमारे पंचायत प्रतिनिधियों का भी समय समय पर मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है. इस कार्य में स्थानीय कार्यकर्ता भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
![distributing free masks in villages](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6814343_324_6814343_1587028156384.png)
ये भी पढ़ें: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बड़ा हादसा, केमिकल टैंक में हुए धमाके से 1 की मौत 5 लोग घायल