ETV Bharat / state

बूटी की ऐसी खुमारी: टौणीदेवी में भांग मलते-मलते मजदूर को झाड़ियों में ही आ गई नींद - भांग के नशे में युवक

हमीरपुर के टौणीदेवी क्षेत्र में फैली हुई भांग की खेती का लाभ उठाते हुए एक मजदूर मंगलवार रात भांग मलते-मलते ही झाड़ियों के बीच सोया हुआ पाया गया. इस घटना से प्रशासन के नशा मुक्ति व सफाई के दावे भी हवा-हवाई साबित हो रहे हैं.

भांग की झाड़ियां
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 10:22 AM IST

हमीरपुर: जिला के टौणीदेवी क्षेत्र में एक मजदूर पर भांग की बूटी की ऐसी खुमारी चढ़ी की भांग मलते-मलते ही झाड़ियों के बीच सो गया. सुबह जब स्थानीय लोगों ने युवक झाड़ियों में सोए हुए देखा तो उसे उठाया और जमकर लताड़ भी लगाई.


टौणीदेवी क्षेत्र में हर जगह सरकारी और गैर सरकारी जमीन पर भांग के पौधे उगे हैं. भांग के साथ-साथ नशा मुक्ति व सफाई के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं. चारों ओर गदंगी का आलम है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता. सरकार ने पहले भांग उखाड़ो अभियान शुरू किया था, जिसमें पुलिस के साथ ही पंचायतों व स्वयंसेवी संगठनों ने भी भाग लिया था, लेकिन कुछ ही समय के भीतर यहां फिर गदंगी फैल गई है.


स्थानीय युवा व प्रवासी मजदूर यहां पर भांग मलते हुए नजर आते हैं. मंगलवार रात को नशे में एक प्रवासी मजदूर भांग के पौधों पर ही सोया रहा और बुधवार सुबह जाकर उसकी आंखें खुली. गनीमत यह रही कि उसे किसी जहरीले कीड़े-मकोड़े ने नहीं काटा और ना ही ढांक से गिरा वरना कोई हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें- प्रदेश के कॉलेजों को MHRD की ओर से बड़ा झटका, RUSA के तहत सिर्फ एक कॉलेज को मिली ग्रांट


वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से भांग उखाड़़ने के साथ ही सफाई पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं. उप पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल का कहना है कि भांग के पौधों को नष्ट करने के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे.

हमीरपुर: जिला के टौणीदेवी क्षेत्र में एक मजदूर पर भांग की बूटी की ऐसी खुमारी चढ़ी की भांग मलते-मलते ही झाड़ियों के बीच सो गया. सुबह जब स्थानीय लोगों ने युवक झाड़ियों में सोए हुए देखा तो उसे उठाया और जमकर लताड़ भी लगाई.


टौणीदेवी क्षेत्र में हर जगह सरकारी और गैर सरकारी जमीन पर भांग के पौधे उगे हैं. भांग के साथ-साथ नशा मुक्ति व सफाई के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं. चारों ओर गदंगी का आलम है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता. सरकार ने पहले भांग उखाड़ो अभियान शुरू किया था, जिसमें पुलिस के साथ ही पंचायतों व स्वयंसेवी संगठनों ने भी भाग लिया था, लेकिन कुछ ही समय के भीतर यहां फिर गदंगी फैल गई है.


स्थानीय युवा व प्रवासी मजदूर यहां पर भांग मलते हुए नजर आते हैं. मंगलवार रात को नशे में एक प्रवासी मजदूर भांग के पौधों पर ही सोया रहा और बुधवार सुबह जाकर उसकी आंखें खुली. गनीमत यह रही कि उसे किसी जहरीले कीड़े-मकोड़े ने नहीं काटा और ना ही ढांक से गिरा वरना कोई हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें- प्रदेश के कॉलेजों को MHRD की ओर से बड़ा झटका, RUSA के तहत सिर्फ एक कॉलेज को मिली ग्रांट


वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से भांग उखाड़़ने के साथ ही सफाई पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं. उप पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल का कहना है कि भांग के पौधों को नष्ट करने के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे.

Intro: बूटी की ऐसी खुमारी: टौणीदेवी में मजदूर को भांग मलते-मलते ही झाड़ियों में ही आ गई नींद।
हमीरपुर.
जिला के टौणीदेवी क्षेत्र में एक प्रवासी मजदूर पर भांग की बूटी की ऐसी खुमारी चढ़ी की भांग मलते-मलते ही झाड़ियों के बीच नींद आ गयी। सुबह जब स्थानीय लोगों ने युवक झाड़ियों में सोए हुए देखा तो उसे उठाया और खूब खरी-खोटी भी सुनाई । बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में भांग के पौधे सरकारी और गैर सरकारी जमीन पर हर जगह उगे हुए हैं। यहां पर नशा मुक्ति व सफाई के दावे मात्र हवा मंे ही लहलहाते दिख रहे है तथा धरातल पर स्थिति कुछ और ही हंै। टौणीदेवी में जगह-जगह पर भांग के पौधे लहलहा रहे है तथा चारों ओर गदंगी का आलम है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। सरकार ने पहले भांग उखाड़ो अभियान शुरू किया। इसमें पुलिस के साथ ही पंचायतों व स्वयंसेवी संगठनांे ने भाग लिया, लेकिन यह दावे अब हवा हवाई दिख रहे है। टौणीदेवी बाजार के ऊहल चौक व अन्य स्थानों पर भांग की खेती लहलहा रही है। हर कोई इससे परिचित भी है, लेकिन इस उखाड़ने का दम कोई नहीं भर रहा। स्थानीय युवा व प्रवासी मजदूर यहां पर भांग मलते हुए नजर आते हैं। मंगलवार रात को नशे में एक प्रवासी मजदूर भांग के पौधों पर ही सोया रहा और मंगलवार सुबह ही उसकी आंख खुली। गनीमत यह रही कि उसे किसी जहरीले जीव ने नहीं काटा और न ही ढांक से गिरा, अन्यथा कोई हादसा हो सकता था। प्रवासी मजदूर को सुबह देखकर हर कोई हैरान रह गया। टौणीदेवी के कई और स्थानों पर भी भांग खूब लहलहा रही है। पुलिस व स्थानीय पंचायत के प्रयास भी अभी तक कोई रंग नहीं ला सके है, जिससे नशेडियों की पौ बारह हो रही है। इसी तरह से टौणीदेवी बाजार के कई स्थानों पर प्लास्टिक व कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, लेकिन इस दिशा में प्रशासन व स्थानीय पंचायतों कुछ नहीं कर पाई है। जिससे टौणी देवी की सुदंरता को भी ग्रहण लगा हुआ है। स्थानीय लोगों भांग उखाड़़ने के साथ ही सफाई पर ध्यान देने की मांग की है।
वहीं्र, पुलिस उपअधीक्षक हितेश लखनपाल का कहना है कि अगर भांग के पौधे हंै तो इन्हें नष्ट करने के स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे


Body:bxjx


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.