ETV Bharat / state

हमीरपुर के कुर्याह गांव की महिलाओं ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, सड़क नहीं तो सरकार चुनना शून्य समान - road facility

कुर्याह महिला मंडल ने इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. महिलाओं का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद आज तक कुर्याह गांव को बस सुविधा नहीं मिली है, इसलिए सरकार को चुनने वाले चुनाव हमारे लिए शून्य के बराबर हैं.

महिलाओं ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान
author img

By

Published : May 18, 2019, 11:08 PM IST

हमीरपुर: बस सुविधा न मिलने के चलते नाराज बड़सर विधानसभा की उसनाड़ कलां पंचायत के कुर्याह गांव की महिलाओं ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है. इससे पहले भोरंज विधानसभा क्षेत्र के दियोग गांव ग्रामीण भी सड़क सुविधा की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं.

पढ़ें- मतदान से एक दिन पहले सुजानपुर में डटे रहे अनुराग ठाकुर, घर-घर जाकर लोगों से मांगे वोट

महिला मंडल कुर्याह की महिलाओं ने बताया कि ये निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे मुख्य कारण गांव के लिए बस सुविधा न होना है. महिला मंडल कुर्याह की प्रधान मीना कुमारी, सचिव सपना कुमारी समेत अन्य महिलाओं का कहना है कि गांव के लिए सड़क सुविधा तो है, लेकिन कई बार मांग के बावजूद बस सुविधा शुरू नहीं हो पाई है. जिसके चलते वे 19 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान नहीं करेंगी.

महिलाओं ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

महिलाओं ने बताया कि कुर्याह गांव में लोगों को पैदल या किराये के वाहनों में अपने गंतव्य तक जाना पड़ता है, जिसके चलते लोगों को आर्थिक हानि होती है. महिला मंडल सदस्यों का कहना है कि लोकसभा चुनाव उनके लिए कोई मायने नहीं रखते, जब तक उनके गांव में बस नहीं चलाई जाएगी. महिलाओं का कहना है कि किसी भी सरकार ने आज तक गांव की सुध नहीं ली, इसलिए सरकार को चुनने वाले चुनाव ग्रामीणों के लिए शून्य के बराबर हैं.

पढ़ें- लोकसभा चुनाव: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 13,62,269 मतदाता करेंगे 11 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

महिला मंडल सदस्यों ने कहा कि गांव के लिए बस सुविधा न होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है, जो पैदल और अकेले नहीं आ-जा सकते. वहीं, रोजाना किराए के वाहनों का खर्च उठाना मुश्किल है. जिसके चलते इस बार लोकसभा चुनाव में महिला मंडल कुर्याह की 25 सदस्य मतदान नहीं करेंगी.

kuryah villagers Boycott loksabha election
महिलाओं ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

महिला मंडल के प्रधान मीना देवी ने बताया कि हर मंच पर स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की समस्या को रखा है, लेकिन उनके सुनवाई किसी भी दल व नेता ने नहीं की है. इस कारण वह चुनावों का बहिष्कार करने को विवश हो गए हैं.

पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने मनमोहन सिंह को कहा मौनी बाबा, रामलाल पर भी कसा तंज

हमीरपुर: बस सुविधा न मिलने के चलते नाराज बड़सर विधानसभा की उसनाड़ कलां पंचायत के कुर्याह गांव की महिलाओं ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है. इससे पहले भोरंज विधानसभा क्षेत्र के दियोग गांव ग्रामीण भी सड़क सुविधा की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं.

पढ़ें- मतदान से एक दिन पहले सुजानपुर में डटे रहे अनुराग ठाकुर, घर-घर जाकर लोगों से मांगे वोट

महिला मंडल कुर्याह की महिलाओं ने बताया कि ये निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे मुख्य कारण गांव के लिए बस सुविधा न होना है. महिला मंडल कुर्याह की प्रधान मीना कुमारी, सचिव सपना कुमारी समेत अन्य महिलाओं का कहना है कि गांव के लिए सड़क सुविधा तो है, लेकिन कई बार मांग के बावजूद बस सुविधा शुरू नहीं हो पाई है. जिसके चलते वे 19 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान नहीं करेंगी.

महिलाओं ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

महिलाओं ने बताया कि कुर्याह गांव में लोगों को पैदल या किराये के वाहनों में अपने गंतव्य तक जाना पड़ता है, जिसके चलते लोगों को आर्थिक हानि होती है. महिला मंडल सदस्यों का कहना है कि लोकसभा चुनाव उनके लिए कोई मायने नहीं रखते, जब तक उनके गांव में बस नहीं चलाई जाएगी. महिलाओं का कहना है कि किसी भी सरकार ने आज तक गांव की सुध नहीं ली, इसलिए सरकार को चुनने वाले चुनाव ग्रामीणों के लिए शून्य के बराबर हैं.

पढ़ें- लोकसभा चुनाव: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 13,62,269 मतदाता करेंगे 11 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

महिला मंडल सदस्यों ने कहा कि गांव के लिए बस सुविधा न होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है, जो पैदल और अकेले नहीं आ-जा सकते. वहीं, रोजाना किराए के वाहनों का खर्च उठाना मुश्किल है. जिसके चलते इस बार लोकसभा चुनाव में महिला मंडल कुर्याह की 25 सदस्य मतदान नहीं करेंगी.

kuryah villagers Boycott loksabha election
महिलाओं ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

महिला मंडल के प्रधान मीना देवी ने बताया कि हर मंच पर स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की समस्या को रखा है, लेकिन उनके सुनवाई किसी भी दल व नेता ने नहीं की है. इस कारण वह चुनावों का बहिष्कार करने को विवश हो गए हैं.

पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने मनमोहन सिंह को कहा मौनी बाबा, रामलाल पर भी कसा तंज

Intro:बस सुविधा न मिलने पर उसनाड़ कलां पंचायत के कुर्याह गांव में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार
हमीरपुर.
बस सुविधा न मिलने के चलते आक्रोशित भोरंज विधानसभा क्षेत्र के गांव दियोग के बाद अब बड़सर विधानसभा की उसनाड़ कलां पंचायत के कुर्याह गांव ने भी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय ले लिया है। महिला मंडल कुर्याह की महिलाओं ने यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया है। इसके पीछे मुख्य कारण गांव के लिए बस सुविधा न होना है। महिला मंडल कुर्याह की प्रधान मीना कुमारी, सचिव सपना कुमारी, विशंभरी देवी, सर्वो देवी, संतोष कुमारी, ऊषा शर्मा, अंजू कुमारी, लाजो देवी, किरण कुमारी आदि ने कहा कि गांव के लिए सड़क सुविधा तो है, लेकिन कई बार मांग के बावजूद बस सुविधा शुरू नहीं हो पाई। जिसके चलते वह 19 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान नहीं करेंगी।


Body:लोगों को पैदल या किराये के वाहनों में अपने गंतव्य तक जाना पड़ता है। इससे लोगों को आर्थिक हानि होती है। महिला मंडल सदस्यों का कहना है कि लोस चुनाव उनके लिए कोई मायने नहीं रखते जब तक उनके गांव में बस नहीं चलाई जाएगी। किसी भी सरकार ने गांव की सुध नहीं ली, इसलिए सरकार को चुनने वाले चुनाव ग्रामीणों के लिए शून्य के बराबर हैं। महिला मंडल सदस्यों ने कहा कि गांव के लिए बस सुविधा न होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी वृद्धों, महिलाओं और स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है जो पैदल नहीं जा सकते या अकेले जाने में डरते हैं और किराये के वाहनों का खर्च नहीं उठा सकते। इस कारण महिला मंडल कुर्याह के 25 सदस्य इन लोस चुनावों में मतदान नहीं करेंगे।  

बाइट
महिला मंडल के प्रधान मीना देवी ने बताया कि हर मंच पर स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की समस्या को रखा है लेकिन उनके सुनवाई किसी भी दल अथवा नेता ने नहीं की है. इस कारण वह चुनावों का बहिष्कार करने को विवश हो गए हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.