हमीरपुर: बस सुविधा न मिलने के चलते नाराज बड़सर विधानसभा की उसनाड़ कलां पंचायत के कुर्याह गांव की महिलाओं ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है. इससे पहले भोरंज विधानसभा क्षेत्र के दियोग गांव ग्रामीण भी सड़क सुविधा की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं.
पढ़ें- मतदान से एक दिन पहले सुजानपुर में डटे रहे अनुराग ठाकुर, घर-घर जाकर लोगों से मांगे वोट
महिला मंडल कुर्याह की महिलाओं ने बताया कि ये निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे मुख्य कारण गांव के लिए बस सुविधा न होना है. महिला मंडल कुर्याह की प्रधान मीना कुमारी, सचिव सपना कुमारी समेत अन्य महिलाओं का कहना है कि गांव के लिए सड़क सुविधा तो है, लेकिन कई बार मांग के बावजूद बस सुविधा शुरू नहीं हो पाई है. जिसके चलते वे 19 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान नहीं करेंगी.
महिलाओं ने बताया कि कुर्याह गांव में लोगों को पैदल या किराये के वाहनों में अपने गंतव्य तक जाना पड़ता है, जिसके चलते लोगों को आर्थिक हानि होती है. महिला मंडल सदस्यों का कहना है कि लोकसभा चुनाव उनके लिए कोई मायने नहीं रखते, जब तक उनके गांव में बस नहीं चलाई जाएगी. महिलाओं का कहना है कि किसी भी सरकार ने आज तक गांव की सुध नहीं ली, इसलिए सरकार को चुनने वाले चुनाव ग्रामीणों के लिए शून्य के बराबर हैं.
पढ़ें- लोकसभा चुनाव: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 13,62,269 मतदाता करेंगे 11 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
महिला मंडल सदस्यों ने कहा कि गांव के लिए बस सुविधा न होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है, जो पैदल और अकेले नहीं आ-जा सकते. वहीं, रोजाना किराए के वाहनों का खर्च उठाना मुश्किल है. जिसके चलते इस बार लोकसभा चुनाव में महिला मंडल कुर्याह की 25 सदस्य मतदान नहीं करेंगी.
महिला मंडल के प्रधान मीना देवी ने बताया कि हर मंच पर स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की समस्या को रखा है, लेकिन उनके सुनवाई किसी भी दल व नेता ने नहीं की है. इस कारण वह चुनावों का बहिष्कार करने को विवश हो गए हैं.
पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने मनमोहन सिंह को कहा मौनी बाबा, रामलाल पर भी कसा तंज