ETV Bharat / state

मकर सक्रांति पर लगा खिचड़ी का भंडारा, दहीं और देसी घी के साथ लोगों ने चखा स्वाद - शिवालय लंगर एवं जन कल्याण समिति

हमीरपुर में मकर सक्रांति का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिवालय लंगर एवं जन कल्याण समिति की ओर से 15 वर्षों से मकर सक्रांति के उपलक्ष पर खिचड़ी का भंडारा लगाया जा रहा है.

Makar Sankranti in hamirpur
मकर सक्रांति पर लगा खिचड़ी का भंडारा.
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 5:53 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में मकर सक्रांति का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोगों ने मंदिरों में खिचड़ी के भंडारों का आयोजन किया. शिवालय लंगर एवं जन कल्याण समिति की ओर से 15 वर्षों से मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर खिचड़ी का भंडारा लगाया जा रहा है.

मंगलवार को मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को खिचड़ी, 25 किलो दहीं और 15 किलो के करीब घी के साथ लोगों को खिचड़ी परोसी गई.

वीडियो रिपोर्ट.

समिति के उपाध्यक्ष तुला सिंह ने कहा कि यह आयोजन 15 वर्षों से किया जा रहा है. लोगों को खिचड़ी दहीं और घी का भंडारा खिलाया गया है. उपाध्यक्ष तुला सिंह ने कहा कि शिव शंकर समिति जन कल्याण में भी सहायता देती है. हाल ही में समिति ने प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹1 लाख रुपये दिए हैं और आपदा की स्थिति में किसी व्यक्ति या संपत्ति को कोई क्षति पहुंचने पर समिति 10000 तक की आर्थिक सहायता देती है. इसके साथ ही गरीब कन्याओं की शादी के लिए भी खाद्य सामग्री और आर्थिक सहयोग दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: मकर सक्रांती रे मौके पर इकी बर्तना च बनी 1995 किलो खिचड़ी, बनया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में मकर सक्रांति का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोगों ने मंदिरों में खिचड़ी के भंडारों का आयोजन किया. शिवालय लंगर एवं जन कल्याण समिति की ओर से 15 वर्षों से मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर खिचड़ी का भंडारा लगाया जा रहा है.

मंगलवार को मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को खिचड़ी, 25 किलो दहीं और 15 किलो के करीब घी के साथ लोगों को खिचड़ी परोसी गई.

वीडियो रिपोर्ट.

समिति के उपाध्यक्ष तुला सिंह ने कहा कि यह आयोजन 15 वर्षों से किया जा रहा है. लोगों को खिचड़ी दहीं और घी का भंडारा खिलाया गया है. उपाध्यक्ष तुला सिंह ने कहा कि शिव शंकर समिति जन कल्याण में भी सहायता देती है. हाल ही में समिति ने प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹1 लाख रुपये दिए हैं और आपदा की स्थिति में किसी व्यक्ति या संपत्ति को कोई क्षति पहुंचने पर समिति 10000 तक की आर्थिक सहायता देती है. इसके साथ ही गरीब कन्याओं की शादी के लिए भी खाद्य सामग्री और आर्थिक सहयोग दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: मकर सक्रांती रे मौके पर इकी बर्तना च बनी 1995 किलो खिचड़ी, बनया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Intro:*मकर सक्रांति पर लगा खिचड़ी का भंडारा*
*दही वह देसी घी करवाया उपलब्ध*
*हमीरपुर*
जिला भर में मकर सक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर मंदिरों में लोगों ने खिचड़ी के भंडारों का आयोजन भी किया।शिवालय लंगर एवं जन कल्याण समिति 15 वर्षों से मकर सक्रांति के उपलक्ष पर खिचड़ी का भंडारा लगा रही है। मंगलवार को भी मकर सक्रांति के उपलक्ष पर समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें पूरा दिन लोगों को खिचड़ी खिलाई गई एवं इसके लिए 25 किलो दही जबकि 15 किलो के करीब भी प्रयोग किया गया। दिनभर सैकड़ों लोगों ने यहां प्रसाद ग्रहण किया। Body:समिति के उपाध्यक्ष तुला सिंह ने कहा कि 15 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है लोगों को खिचड़ी दही और घी का भंडारा खिलाया गया है 5:06 बजे तक यहां भंडारा चलेगा। Conclusion: शिव शंकर समिति इसके अलावा जन कल्याण में भी सहायता देती है।प्रधानमंत्री राहत कोष में हाल ही में समिति ने ₹100000 दिए हैं जबकि आपदा की स्थिति में अगर कोई क्षति किसी व्यक्ति को पहुंचती है या संपत्ति को पहुंचती है तो समिति 10000 तक की आर्थिक सहायता उन्हें देती है। इसके अलावा गरीब कन्याओं की शादी के लिए भी खाद्य सामग्री और आर्थिक सहयोग दिया जाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.