हमीरपुर: जिला हमीरपुर में हलवाई की बेटी ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट में टॉप-3 में जगह बना कर जिले का नाम रोशन किया है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झगड़ियानी की छात्रा कनिका शर्मा ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के कॉमर्स संकाय की मेरिट में प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है. कनिका शर्मा का कहना है कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हैं. कनिका का कहना है कि ग्रेजुएशन के बाद सीए की पढ़ाई करेंगी.
कनिका शर्मा ने सफलता का सारा श्रेय गुरुजनों स्कूल प्रधानाचार्य बलबीर सिंह व अपने माता पिता को दिया. कनिका शर्मा ने बताया कि वह 5 घंटे हर रोज पढ़ाई करती थी. कनिका के पिता राजेश शर्मा हलवाई का काम करते और माता गृहिणी हैं. पिता राजेश शर्मा का कहना है कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि बेटी ने प्रदेश भर में जिला का नाम चमकाया है. उनका प्रयास है कि बेटी अपने लक्ष्य को हासिल करे और वह इसके लिए पढ़ाई में उसका साथ देंगे.
आपको बता दें कि कॉमर्स संकाय में जिला के कुल 3 विद्यार्थियों ने मेरिट में अपनी जगह बनाई है. इनमें 2 छात्राएं और 1 छात्र शामिल हैं. वहीं, अगर प्रदेशभर की बात की जाए तो अधिकतर जिलों में छात्राओं का ही दबदबा रहा है. हमीरपुर जिला में भी मेरिट में छात्राएं अधिकतर नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- शिमला में चीनी सामान को लगाई दुकानदारों ने आग, कहा: नहीं बेचेंगे मेड-इन-चाइना का सम्मान