भोरंज/हमीरपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें जिला हमीरपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा.
जानकारी देते हुए स्कूल के प्रचार्य जीएस तोमर ने बताया कि परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा साथ ही गुणवत्ता पूर्ण रहा. कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय में वंश चौधरी ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है.
द्वितीय स्थान पर राघव शर्मा और खुशबू ने 96 प्रतिशत अंक लिए हैं. वहीं, तृतीय स्थान पर सपना शर्मा 95.8 प्रतिशत अंक के साथ रही है. सभी छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं. कला संकाय मे दिव्या शर्मा 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, सौरभ शर्मा ने 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान और राशि शर्मा ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. प्राचार्य जीएस तोमर ने शानदार परीक्षा परिणाम का श्रेय शिक्षकों व छात्रों को दिया है.
वहीं, भोरंज में ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल जाहू के बारहवीं कक्षा के बच्चों ने अपना केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-2020 में पहली बार प्रवेश करने पर शानदार 99% परिणाम देकर स्कूल, अभिभावक गण व क्षेत्र के लिए एक उत्कृष्ट उदारहण दिया है.
यहां कक्षा बारहवीं में विज्ञान का ही विकल्प था, जिसमें प्रियांश चौहान ने 96% अंक लेकर प्रथम स्थान, मुस्कान ठाकुर ने 91% और आकांक्षा ठाकुर ने 89.2% अंक लेकर दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
बता दें कि जहां कोरोना के चलते में कक्षाएं न चला पाने के कारण मायूसी छाई है. उसी समय यह स्कूल का सीबीएसई का पहला परिणाम बेहद खुशी का वातावरण लेकर आया है.
ये भी पढ़ें: सुजानपुर में 'आत्मनिर्भर भारत' की मिसाल, अपने हुनर को युवक ने बनाया इनकम का जरिया