हमीरपुर: लोकसभा सीट हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को लीड दिलाने का जिम्मा जयराम सरकार के तीन मंत्रियों पर रहेगा. एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बेटे को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से लीड दिलाने के लिए बूथ स्तर पर अभियान छेड़ रखा है.
वहीं, अब अगली जिम्मेवारी जयराम सरकार के मंत्रियों के कंधों पर होगी. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जयराम सरकार के तीन मंत्री आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर और पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के कंधों पर रहेगी.कांग्रेस हाईकमान ने हमीरपुर लोकसभा सीट से चौथी बार रामलाल ठाकुर को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने रामलाल ठाकुर को क्षेत्रवाद और ठाकुर कार्ड को ध्यान में रखते हुए अनुराग ठाकुर के खिलाफ उतारा है.
वहीं, संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले तीन जिलों में कांग्रेस के साथ भाजपा दिग्गजों की अग्निपरीक्षा होना तय है. पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो विधायकों की संख्या में भाजपा और कांग्रेस उसी पायदान पर खड़ी हैं, जिस पर पहले थी तब भी भाजपा के पास इस संसदीय क्षेत्र में 10 विधायक थे और कांग्रेस के पास महज छह विधायक थे.
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा दिग्गज विधायक तो थे लेकिन इस बार पावर में हैं. भाजपा सरकार सत्ता में है ऐसे में लीड दिलाने की जिम्मेवारी अधिक बढ़ गई है. मंत्रियों के साथ ही ऊना जिला से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती पर भी अनुराग ठाकुर को लीड दिलाने की बढ़ी जिम्मेवारी रहेगी. बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती विधानसभा चुनाव हार गए थे. ऐसे में लोकसभा चुनाव में अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ ऊना के अन्य विधानसभा क्षेत्रों से लीड दिला कर सत्ती अपना वर्चस्व कायम करने का प्रयास करेंगे.