हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा करीब 333 तक पहुंच गया है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 208 हो गई है. कोरोना महामारी के दौर में भी सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार की कोरोना महामारी से निपटने की नीतियों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब से सरकार सत्ता में आई है भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते ही जा रहे है. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन की वैश्विक महामारी से निपटने की व्यवस्था को लेकर भी अपनी राय दी हैं.
ईटीवी भारत के संवाददाता के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने प्रदेश में कथित तौर पर स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की हाई कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश से जांच करवाने की मांग भी उठाई है. उन्होंने आशंका जताई है कि प्रदेश सरकार इस मामले को दबाने का प्रयास करेगी.
विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री स्वयं देख रहे हैं, ऐसे में सरकार को चाहिए कि न्यायधीश से इसकी जांच करवाई जाएं ताकि सच जनता के सामने आ सकें. उन्होंने कहा कि पहले भी इस मुद्दे को उन्होंने प्रमुखता से उठाया था. कांग्रेस पार्टी लगातार मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रही हैं.