हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर की ओर से अतिक्रमणकारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई का यह सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है. इसी कड़ी में वीरवार को हमीरपुर शहर में कई अवैध कब्जे हटाए गए.
नगर परिषद ने हटाए अवैध कब्जे
शहर में इन दिनों कई जगह पर दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान सजाया जा रहा है. इसके खिलाफ नगर परिषद की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा कई ऐसी जगह हैं जहां पर नई रेहड़ी लगाई गई हैं. इन्हें नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा हटाया गया है. नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद की तरफ से नियमित तौर पर इस तरह की कार्रवाई की जाती है.
स्थानीय प्रशासन नहीं करता कार्रवाई
गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन की तरफ से शहर में अतिक्रमण पर कम ही कार्रवाई की जाती है. पिछले कई दिनों से प्रशासनिक कार्रवाई शहर में देखने को नहीं मिली है. हालांकि नगर परिषद की तरफ से जरूर कार्रवाई की जाती है लेकिन प्रशासन का दखल न होने की वजह से अगले दिन बाजार में अतिक्रमण का वहीं हाल देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें: वैक्सीन उपलब्ध न होने से वैक्सीनेशन में हो सकती है देरी, CMO ऊना ने दी जानकारी