हमीरपुरः अगर आप एक अच्छा शेफ बनकर दुनिया में नाम कमाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. होटल मेनेजमेंट सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए अब सीट की कमी आड़े नहीं आएगी.
आईएचएम हमीरपुर शैक्षणिक सत्र 2019-20 में 25 प्रतिशत सीटों में बढ़ोतरी करेगा. संस्थान में सीट बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने आईएचएम हमीरपुर से प्रपोजल मांगा था. पिछले दिनों आईएचएम ने इस प्रपोजल की डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार को प्रेषित कर दी है.
संस्थान में पर्याप्त ढांचा और सुविधाएं होने के चलते माना जा रहा है कि जल्द ही 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाए जाने की अनुमति केंद्र सरकार से मिल जाएगी. वहीं आईएचएम हमीरपुर आगामी शैक्षणिक सत्र की तैयारियों में जुट गया है.
वर्तमान समय में आईएचएम हमीरपुर में डिग्री और डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स के साथ 400 के लगभग विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. संस्थान ने सिर्फ डिग्री कोर्स में ही 25 प्रतिशत सीट्स बढ़ाने का निर्णय लिया है. डिग्री कोर्स में अब 125 विद्यार्थियों के बजाय 140 से अधिक विद्यार्थियों का बैच बैठेगा. वर्ष 2009 में स्थापित हमीरपुर हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन में बीएससी डिग्री कि शिक्षा प्रदान कर रहा है.
इसके अलावा डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी संस्थान से करवाए जा रहे हैं. आईएचएम हमीरपुर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड 200 फीसदी से अधिक है. वर्तमान समय में देशभर से स्टूडेंट इस संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. होटल मेनेजमेंट सेक्टर में प्लेसमेंट का यह औसत बेहद ही अच्छा माना जाता है. डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन15 मार्च तक किया जा सकता है. इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 23 अप्रेल को आवेदन करने वाले पात्र अभ्यर्थियों की परीक्षा लेगी.
आईएचएम हमीरपुर के एचओडी पुनीत बंटा ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से 25 प्रतिशत सीटों में बढ़ोतरी की जाएगी. जिसके लिए केंद्र सरकार को प्रपोजल भेजा गया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि केंद्र से इसकी मंजूरी मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि संस्थान में पर्याप्त ढांचा और सुविधाएं उपलब्ध हैं, यहां पर सीट बढ़ने से अधिक युवाओं को मौका मिलेगा. 15 मार्च तक डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 27 अप्रेल को प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन करेगी.