हमीरपुरः कोरोना संकट काल में जहां एक तरफ जान जोखिम में डालकर एचआरटीसी के कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इन्हें पर वेतन भी नहीं मिल रहा है. हालात ऐसे हैं कि अप्रैल महीने के 13 दिन बीत चुके हैं, जबकि इन कर्मचारियों को मार्च महीने का वेतन भी नहीं मिल पाया है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है लॉकडाउन के बाद से लगातार यही स्थिति बनी हुई है जिस वजह से कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कर्मचारियों की तरफ से लगातार उठाई जा वेतन देने की मांग
एचआरटीसी बस अड्डा हमीरपुर के प्रभारी देवराज ने बताया कि अभी तक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया है. उनका कहना है कि सरकारी अवकाश होने के चलते आगामी दो-तीन दिनों में भी वेतन मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. उनका कहना है कि कर्मचारियों की तरफ से लगातार वेतन देने की मांग उठाई जा रही हैं और यह समस्या उच्च अधिकारियों के ध्यान में है.
आपको बता दें कि प्रदेश भर में हजारों कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं कर्मचारियों में ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल हैं. कुछ एक कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें मासिक वेतन सिर्फ 5500 मिल रहा है. ऐसे में वेतन ना मिलने से इन कर्मचारियों के लिए जीवन निर्वाह भी मुश्किल हो गया है. कर्मचारियों ने एचआरटीसी प्रबंधन और सरकार से मांग उठाई है कि उन्हें हर माह समय पर वेतन दिया जाए.
ये भी पढ़ें: विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में हुआ नवरात्र का आगाज, दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु