हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर कोरोना काल में विद्यार्थियों को राहत देते हुए स्नातक कक्षाओं के अंतिम सत्र के अलावा सभी सत्रों की ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला लिया है. सोमवार को तकनीकी विवि परिसर दड़ूही में कुलपति प्रो एसपी बंसल की अध्यक्षता में हुई विभिन्न सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों के निदेशकों/प्राचार्यों की बैठक यह फैसला लिया है.
बैठक में तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे. तकनीकी विवि ने फैसले से पहले सभी शिक्षण संस्थानों के निदेशकों/प्राचार्यों से परीक्षाएं के बारे में सुझाव लिए गए. इसके अलावा छात्रों के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे.
कुलपति ने कहा कि सभी के सुझावों के बाद परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर निर्णय लिया है. जिसमें स्नातक स्तर की सभी विषयों के अंतिम सत्र की ऑफलाइन, जबकि अन्य सत्रों की ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने की योजना बनाई है. इसके अलावा सभी स्नातक स्तर कक्षाओं की प्रेक्टिकल परीक्षाएं ऑफलाइन ही होगी.
इस दौरान तकनीकी विवि ने यह भी निर्णय लिया है कि जो विद्यार्थी नेटवर्क की दिक्कत के चलते ऑनलाइन परीक्षा नहीं दे पाएगा, उसे एक-दो माह के अंदर एक बार ऑफलाइन पेपर देने का मौका दिया जाएगा.
इसके अलावा अगर कोई विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा के मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं होगा, तो ऐसे विद्यार्थियों को भी एक बार ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा देने का अवसर देने की व्यवस्था रहेगी, लेकिन ऐसे विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम रद्द माना जाएगा.
इस मौके पर तकनीकी विवि के कुलसचिव अनुपम ठाकुर, अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो कुलभूषण चंदेल, परीक्षा नियंत्रक एवं अधिष्ठाता फार्मेसी प्रो राजेंद्र गुलेरिया, अधिष्ठाता अभियंत्रिकी प्रो धीरेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे.
तकनीकी विवि के कुलपति प्रो एसपी बंसल ने कहा कि कोविड-19 को मध्य नजर और विद्यार्थियों के भविष्य का ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं ऑनलाइन की बजाए ऑनलाइन करवाने का फैसला लिया गया है. सभी के सुझावों के बाद ही तकनीकी विवि ने स्नातक कक्षाओं के अंतिम सत्र के अलावा परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया है.
अब जल्द ही फाइनल परीक्षा तिथियां घोषित कर दी जाएगी, जिसे केंद्र व प्रदेश सरकार के कोविड-19 को लेकर जारी नियमों को ध्यान में परीक्षाएं करवाई जाएगी. इंजीनियरिंग व फार्मेसी जैसे विषयों में जहां ऑनलाइन प्रैक्टिकल संभव नहीं है, वहां इन विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा जिले में भारी बारिश ने मचाई तबाही, अगले 48 घंटे हिमाचल पर भारी