हमीरपुर: एजुकेशन हब हमीरपुर जिले ने एक बार फिर सरकारी शिक्षा तंत्र की लाज बचाई है. टॉप टेन में शामिल 79 विद्यार्थियों में से 22 सरकारी स्कूलों के हैं. 22 सरकारी स्कूलों टॉपर स्टूडेंट में से 12 हमीरपुर जिले से हैं. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में टॉप टेन की मेरिट में शामिल कुल 79 विद्यार्थियों में से 32 हमीरपुर जिले से हैं.बड़ी बात यह है कि एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिले से मेरिट में जगह बनाने वाले सरकारी स्कूलों के 55% विद्यार्थी है.
इतना ही नहीं जमा दो के परीक्षा परिणामों में हमीरपुर जिले के 12 छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई थी, हालांकि इसमें 5 विद्यार्थी निजी स्कूलों के भी शामिल थे. प्रतिशत के लिहाज से भी हमीरपुर जिले प्रदेश भर में अव्वल रहा हैय हमीरपुर जिले के 96.35% विद्यार्थी पास हुए हैं ,जबकि बिलासपुर 92 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर रहा.
जमा दो के परिणामों में सरकारी स्कूलों का डंका: जमा दो के कक्षा परिणामों में हमीरपुर जिले के साथ ही प्रदेश भर में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का डंका बजाया था. टॉप टेन की सूची में शामिल 110 विद्यार्थियों में से 67 विद्यार्थी सरकारी स्कूलों के थे. जमा दो के कक्षा परिणामों में ऊना जिला टॉप पर रहा था. कुल 21 टॉपर ऊना जिले से रहे थे. कुल मिलाकर हर जिले से सरकारी स्कूलों से विद्यार्थी मेरिट में स्थान हासिल करने में कामयाब रहे थे. जमा दो के परीक्षा परिणामों में तो सरकारी स्कूलों का डंका बजा था, लेकिन दसवीं के परीक्षा परिणामों में प्रदेश के सरकारी शिक्षा तंत्र के लिए इसके विपरीत नतीजे रहे हैं.
दसवीं में हमीरपुर जिले का दबदबा: टॉप टेन की मेरिट में स्थान हासिल करने वाले 32 विद्यार्थियों में से 12 सरकारी स्कूलों के हैं, जबकि 20 प्राइवेट स्कूलों के हैं. टॉप 3 में भी हमीरपुर जिले के 3 छात्र शामिल रहे है .हमीरपुर जिले को एजुकेशन हब कहा जाता है ऐसे में एक बार फिर हमीरपुर जिला के विद्यार्थियों ने जिला के नाम को सार्थक किया है टॉप टेन की मेरिट में एक तिहाई से अधिक बच्चे हमीरपुर जिले से ही रहे हैं. दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में प्रदेशभर में अधिकतर मेरिट सूची में जगह बनाने वाले विधार्थी निजी स्कूलों के हैं. टॉप टेन में शामिल 79 विद्यार्थियों में से महज 22 सरकारी स्कूलों के हैं जिनमें से 12 हमीरपुर जिले के हैं.
ये भी पढ़ें : HPBOSE 10th Result: दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, 89.7 फीसदी रहा रिजल्ट