हमीरपुर: आज के दौर में जहां बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. ऐसे में युवाओं को स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाने की जरूरत है. वहीं, अब हिमाचल प्रदेश के युवा स्वरोजगार की राह अपना रहे हैं. जिसमें उनकी मदद प्रदेश सरकार कर रही है. नौकरियों के पीछे भागने के बजाय अपना उद्यम स्थापित करना हो या किसी कारोबार की शुरुआत करनी हो, अपनी छोटी दुकान का विस्तार करना हो या फिर किसी वर्कशॉप एवं मशीनरी की स्थापना करनी हो. इन सब कार्यों एवं व्यवसायों के सपने देखने वाले युवाओं के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना मददगार साबित हो रही है.
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ: इस योजना का लाभ उठाकर प्रदेश के कई युवा अपना उद्यम या कारोबार स्थापित करके न केवल अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं, बल्कि कई अन्य युवाओं को भी रोजगार दे रहे हैं. ऐसा ही कुछ हमीरपुर शहर के एक युवा विकास शर्मा और नादौन की शिवानी ने करके दिखाया है. हमीरपुर में अपने भाई के साथ कपड़े की दुकान चलाने वाले विकास शर्मा लंबे समय से अपनी दुकान का विस्तार करने की योजना बना रहे थे, लेकिन पैसे की कमी के कारण वह इस योजना पर काम नहीं कर पा रहे थे. दुकान एवं कारोबार के विस्तार के लिए विकास ने विभिन्न माध्यमों से वित्तीय मदद लेने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.
![HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-10-2023/19785792_1.jpeg)
योजना से मिला 30 लाख का लोन: इसी बीच, विकास को उद्योग विभाग के अधिकारियों से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की जानकारी मिली और उन्हें यह योजना काफी लाभकारी लगी. उन्होंने तुरंत सभी औपचारिकताएं पूरी करके इस योजना के जरिए लोन और सब्सिडी के लिए आवेदन कर दिया, जिसे तुरंत मंजूरी भी मिल गई. योजना के तहत विकास को बैंक से 30 लाख रुपये का लोन मिला और ब्याज पर सब्सिडी भी मिली. विकास ने बताया कि इस धनराशि एवं सब्सिडी से उन्होंने अपनी दुकान का विस्तार किया और अलग से कारोबार शुरू किया. आज उनके बड़े शोरूम में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है और उन्हें काफी मुनाफा भी हो रहा है. इसके अलावा वह शोरूम में कई युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं.
![HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-10-2023/19785792_2.jpeg)
शिवानी का सपना हुआ साकार: इसी तरह की कुछ कहानी नादौन की एक सामान्य व्यवसायी शिवानी की है. शिवानी नादौन में शूज की एक छोटी सी दुकान चला रही थी. वह अपनी दुकान का विस्तार करके उसमें कॉसमेटिक्स का कारोबार भी करना चाहती थी, लेकिन पैसे की कमी के कारण वह अपने कारोबार का विस्तार नहीं कर पा रही थी. इस दौरान मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ने उनके मन की मुराद पूरी कर दी. इस योजना के तहत शिवानी को बैंक से 6 लाख रुपये का लोन और सब्सिडी मिली. बैंक से ऋण एवं सब्सिडी प्राप्त करके शिवानी ने अपनी दुकान का विस्तार करके कॉसमेटिक्स का कारोबार भी शुरू कर दिया. शिवानी ने बताया कि अब उसकी दुकानदारी बहुत ही बढ़िया चल रही है और उसे अच्छी खासी आमदनी भी हो रही है.
ये भी पढ़ें: मंडी की निहारिका शर्मा ने तोड़ी बेरोजगारी की जंजीर, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से कर रही लाखों की कमाई
ये भी पढ़ें: HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana: मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से रितेश चौधरी का सपना हुआ साकार, बने स्वावलंबी