हमीरपुर: जिला हमीरपुर के उपमंडल नादौन की भदरोल पंचायत के गांव सलयाल में मनरेगा कामगारों पर मधुमक्खियों ने हमला किया है. इसके कारण एक महिला मजदूर बुरी तरह से घायल हो गई. पांच महिलाएं स्वर्णा देवी, अंजना देवी, रंजना कुमारी और सुदर्शना देवी मनरेगा के तहत भूमि को समतल करने में लगी थी.
उपचार के बाद महिलाओं की हालत स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम शाम मधुमक्खियों ने स्वर्णा देवी पर हमला बोल दिया. उसे छुड़ाने के लिए अन्य महिलाओं ने प्रयास किया जिसकी वजह से मधुमक्खियों ने उन्हें भी काटा है. स्वर्णा देवी को मधुमक्खियों ने बुरी तरह से घायल कर दिया.
मधुमक्खियों के काटने की खबर मिलने पर पंचायत की प्रधान अनीता ठाकुर व उप प्रधान अजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल महिला स्वर्णा देवी को नादौन अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने स्वर्णा का इलाज शुरू कर दिया है. पंचायत प्रधान का कहना है कि सभी महिलाओं की हालत उपचार के बाद स्थिर है.
ये भी पढ़ें: इसी महीने घोषित होगा 10वीं कक्षा का रिजल्ट, लॉकडाउन के बाद होगी कक्षा 12वीं की ये परीक्षाएं