हमीरपुरः शहर में होली के मौके पर सुबह से ही युवाओं और बच्चों की टोलियां हाथों में पिचकारियां और रंग लेकर सडकों पर उतर गई थी. होली के मौके पर हमीरपुर के गांधी चौक पर इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
इसके साथ राष्ट्रीय होली उत्सव सुजानपुर में भी होली की काफी धूम रही और जिला प्रशासन द्वारा सुजानपुर होली उत्सव में आम लोगों के साथ होली मनाई गई. इस अवसर पर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
बता दें कि जिला भर में छोटे बड़े शहरों में होली उत्सव के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इस दौरान डीजे की धुनों पर लोगों ने एक दूसरे को खूब गुलाल लगाया.
ये भी पढे़ंः 60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी