ETV Bharat / state

राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में हिमाचल के दो खिलाड़ी ने पार किया पहला राउंड, प्रदेश के 41 प्लेयर्स ले रहे भाग - National Wushu Competition Mohali

मोहली में चल रही राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. तालू व सांसू स्पर्धा के लिए हिमाचल प्रदेश के 41 खिलाड़ी पुरूष व महिला वर्ग की टीम में भाग ले रहे हैं.

himachali players in National Wushu Competition at mohali
राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में हिमाचल के दो खिलाड़ी ने जीता पहला राउंड का मुकाबला,
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 10:47 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: पंजाब के मोहली में चल रही राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता की सांसू स्पर्धा में पुरुष वर्ग में हिमाचल प्रदेश के रजनीश कुमार में 52 किलोग्राम भार की प्रतियोगिता में पश्चिमी बंगाल के प्रतिभागी को हराकर दूसरे रांउड़ में प्रवेश कर लिया है.

45 किलोग्राम भार प्रतियोगिता में संध्या देवी को बाई मिलने से दूसरे राउंड में पहुंच चुकी है. 35 किलोग्राम भार की प्रतियोगिता में प्रियंका को कड़े मुकाबले में बीएसएफ से पराजय का समाना करना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः विपक्ष के हंगामे पर सीएम का पलटवार

हिमाचल प्रदेश के 41 खिलाड़ी ले रहे भाग

हिमाचल प्रदेश की टीम के कोच खेम सिंह, देवेंद्र कुमार, लता देवी और हिमाचल प्रदेश वुशु खेल संघ के प्रदेशाध्यक्ष शिवपाल मिन्हास, महासचिव पी.एन.आजाद ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि तालू व सांसू स्पर्धा के लिए हिमाचल प्रदेश के 41 खिलाड़ी पुरूष व महिला वर्ग की टीम में भाग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेस विधायक निलंबित

भोरंज/हमीरपुर: पंजाब के मोहली में चल रही राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता की सांसू स्पर्धा में पुरुष वर्ग में हिमाचल प्रदेश के रजनीश कुमार में 52 किलोग्राम भार की प्रतियोगिता में पश्चिमी बंगाल के प्रतिभागी को हराकर दूसरे रांउड़ में प्रवेश कर लिया है.

45 किलोग्राम भार प्रतियोगिता में संध्या देवी को बाई मिलने से दूसरे राउंड में पहुंच चुकी है. 35 किलोग्राम भार की प्रतियोगिता में प्रियंका को कड़े मुकाबले में बीएसएफ से पराजय का समाना करना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः विपक्ष के हंगामे पर सीएम का पलटवार

हिमाचल प्रदेश के 41 खिलाड़ी ले रहे भाग

हिमाचल प्रदेश की टीम के कोच खेम सिंह, देवेंद्र कुमार, लता देवी और हिमाचल प्रदेश वुशु खेल संघ के प्रदेशाध्यक्ष शिवपाल मिन्हास, महासचिव पी.एन.आजाद ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि तालू व सांसू स्पर्धा के लिए हिमाचल प्रदेश के 41 खिलाड़ी पुरूष व महिला वर्ग की टीम में भाग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेस विधायक निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.