हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय 28 नवंबर को अपना द्वितीय दीक्षांत समारोह मनाएगा. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिमाचल के पारंपरिक परिधान में ही विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी.
दीक्षांत समारोह में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय विशेष रुप से शिरकत करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉक्टर एसपी बंसल करेंगे.
जानकारी के मुताबिक दीक्षांत समारोह में 398 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. 29 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल से भी नवाजा जाएगा. बता दें कि पिछले कई सालों से दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं हो रहा था. पिछले बरस से यह परंपरा शुरू हुई है अब हर साल तकनीकी विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह मना रहा है.
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. एसके बंसल ने कहा कि 28 नवंबर को विश्वविद्यालय अपना द्वितीय दीक्षांत समारोह मनाएगा. उन्होंने कहा कि इस दीक्षांत समारोह में आने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर प्रदेश तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने स्वीकृति प्रदान कर दी हैं. उन्होंने कहा कि 398 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी जबकि 29 विद्यार्थियों को गोल्ड और सिल्वर मेडल से नवाजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला से क्रूरता का मामला: राजेंद्र राणा ने की पीड़िता से मुलाकात , सख्त कार्रवाई की उठाई मांग